10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आधी रात के बाद से जमालपुर होकर चलेंगी सभी एक्सप्रेस ट्रेनें

भागलपुर : सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) सिस्टम का बाकी बचा हुआ काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया. इस कारणवश जमालपुर होकर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चल सकीं. ये ट्रेनें शनिवार को भी नहीं चलेंगी. कैंसिल और डायवर्ट रूट की सभी एक्सप्रेस ट्रेनें शनिवार मध्य रात्रि के बाद यानी रविवार से चलेंगी. इसके पीछे रेलवे […]

भागलपुर : सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) सिस्टम का बाकी बचा हुआ काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया. इस कारणवश जमालपुर होकर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चल सकीं. ये ट्रेनें शनिवार को भी नहीं चलेंगी. कैंसिल और डायवर्ट रूट की सभी एक्सप्रेस ट्रेनें शनिवार मध्य रात्रि के बाद यानी रविवार से चलेंगी.
इसके पीछे रेलवे का तर्क है कि, जिस जोन से अभी ट्रेनें गुजर रही हैं, उसका रि-शिड्यूल पूर्व से तय किया हुआ है और सिस्टम में शामिल है. इसे बीच में परिवर्तन करने से उस जोन का परिचालन गड़बड़ा जायेगा. वहीं अभी रेलवे बोर्ड से भी अनुमति नहीं मिली है. कैंसिल और डायवर्ट रूट पर ट्रेनों के परिचालन से संबंधित नोटिफिकेशन 29 सितंबर तक के लिए है. इसके बाद स्वत: यह समाप्त हो जायेगा और पहले का सिस्टम काम करने लगेगा. इसलिए 29 सितंबर की मध्य रात्रि से ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जमालपुर होकर होगा.
विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को भी साहिबगंज, बड़हरवा, रामपुरहाट, सैंथिया, दुर्गापुर, आसनसोल, गोमो, धनबाद व गया होकर दिल्ली जायेगी. इसके बाद जो डाउन में विक्रमशिला आयेगी वह जमालपुर होकर भागलपुर पहुंचेगी.
ये ट्रेनें आज भी रहेंगी रद्द
मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, गरीब रथ, न्यू फरक्का एक्सप्रेस
हावड़ा-गया एक्सप्रेस
पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू, खचाखच रही भीड़ : जमालपुर में नन इंटरलॉकिंग कार्य के नौवें दिन पैसेंजर ट्रेनें जमालपुर होकर चलीं. ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही. मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 मिनट विलंब से सुबह 10.02 बजे भागलपुर पहुंची, जबकि साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन सुबह 9.52 बजे भागलपुर पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें