20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-80 के किमी 136 से 143 तक मरम्मत: अब सोशल ऑडिट से निकलेगा सच्चाई का ” जिन्न ”

भागलपुर : एनएच-80 के इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे किमी 136 से 143 तक के हिस्से में मरम्मत हुआ या नहीं, इसकी सच्चाई सोशल ऑडिट के माध्यम से पता लगेगी. सड़क मरम्मत में एनएच के इंजीनियर सहित संंबंधित सड़क के हिस्से वाली जगह के जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व आम लोगों के सामने चर्चा की जायेगी. […]

भागलपुर : एनएच-80 के इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे किमी 136 से 143 तक के हिस्से में मरम्मत हुआ या नहीं, इसकी सच्चाई सोशल ऑडिट के माध्यम से पता लगेगी. सड़क मरम्मत में एनएच के इंजीनियर सहित संंबंधित सड़क के हिस्से वाली जगह के जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि व आम लोगों के सामने चर्चा की जायेगी.
उनसे यह पूछा जायेगा कि लोगों ने सड़क की मरम्मत का काम देखा था या नहीं. उनकी बतायी गयी जानकारी के आधार पर अभियंताओं की रिपोर्ट की सच्चाई परखी जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सोशल ऑडिट पर विचार कर रहे हैं. इस बारे में जल्द ही तिथि निर्धारित करके आम लोगों के साथ मीटिंग होगी. उन्होंने कहा कि एनएच के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता का अलग-अलग जवाब आया है. उक्त दोनों पदाधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए सड़क मरम्मत पर प्रकाश डाला है.
अधीक्षण अभियंता के रिपोर्ट में एमबी का उल्लेख नहीं
सूत्रों के अनुसार, अधीक्षण अभियंता की रिपोर्ट में अक्तूबर व नवंबर में सड़क मरम्मत का जिक्र है, मगर सड़क के हिस्से का एमबी बुक का उल्लेख नहीं है. एमबी बुक से ही मरम्मत की हकीकत का पता लग सकेगा. बगैर उसके मरम्मत होने व पैसे खर्च होने आदि की जानकारी नहीं मिल पायेगी.
पटना से उड़नदस्ते की टीम के आने का इंतजार
कमिश्नर के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में सड़क मरम्मत की जांच के लिए पटना से उड़नदस्ता टीम का दौरा कराने का उल्लेख है. इस कारण उड़नदस्ते की टीम का भी इंतजार हाे रहा है. ताकि वह सड़क की गुणवत्ता आदि की जांच कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें