23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां हैं सीडीपीओ, जवाब िमला, नाथनगर प्रभार में है, इस कारण जगदीशपुर में होंगी

नाथनगर : सदर एसडीओ आशीष नारायण ने नाथनगर स्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय का बुधवार शाम करीब चार बजे औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभागों का जायजा लिया. इस दौरान कई अफसर व कर्मी नदारद मिले, इसपर एसडीओ बिफर पड़े. उन्होंने सभी की जमकर क्लास ली. जब सदर एसडीओ सीडीपीओ कार्यालय गये तो वहां […]

नाथनगर : सदर एसडीओ आशीष नारायण ने नाथनगर स्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय का बुधवार शाम करीब चार बजे औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभागों का जायजा लिया. इस दौरान कई अफसर व कर्मी नदारद मिले, इसपर एसडीओ बिफर पड़े. उन्होंने सभी की जमकर क्लास ली. जब सदर एसडीओ सीडीपीओ कार्यालय गये तो वहां एक कर्मी थे, सीडीपीओ व पर्यवेक्षक मौके पर नहीं थे. उन्होंने नदारद कर्मियों की हाजिरी काट दी. पूछने पर कर्मियों ने बताया कि सीडीपीओ नाथनगर की अतिरिक्त प्रभार में है, इस कारण वह जगदीशपूर में ड्यूटी पर होंगी. बीडीओ राकेश कुमार ने सदर एसडीओ से सीडीपीओ की शिकायत की. कहा कि वह महीने में मात्र एक-दो दिन ही आती हैं. सदर एसडीओ अंचल कार्यालय गये, जहां सीओ नहीं थे.

वहां कर्मियों से लॉगबुक व अन्य फाइल मांगी. लॉगबुक अपडेट नहीं था, जिस पर प्रधान लिपिक को फटकार लगायी. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण में कुछ कर्मी गायब मिले हैं, जिससे शोकॉज किया जायेगा. इधर, सदर एसडीओ के निरीक्षण में कई के गायब मिलने पर चिंता जताते हुए प्रखंड कार्यालय के बायोमैट्रिक हाजिरी मशीन को दुरुस्त कराने को कहा. बताया गया कि मशीन खराब है. नाथनगर प्रखंड कार्यालय मे पदस्थ अफसर-कर्मी के आॅफिस आने का समय कोई मायने नहीं रखता है. जब मर्जी होती है, वे तब कार्यालय के लिये घर से निकल जाते हैं और फिर घर चले जाते हैं. सदर एसडीओ के बुधवार के निरीक्षण में उक्त बातें सही साबित हुईं. कई अफसर व कर्मी गायब मिले और बायोमैट्रिक हाजिरी मशीन खराब थी. तत्कालीन डीडीसी आनंद शर्मा ने सेल्फी अटेंडेंस का एप्स बनाया था, मगर उनके जाते ही व्यवस्था बंद हो गई. बायोमैट्रिक मशीन कई माह से खराब है और इसको ठीक नहीं करवा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें