19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब ट्रकों ने रोकी रफ्तार दिन में शहर, शाम होते पुल जाम

भागलपुर : विगत तीन दिनों से शहर में लगने वाले जाम का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह के वक्त समय पर ट्रक शहर से निकल तो गये थे पर उल्टा पुल पर दो ट्रकों के खराब होने के बाद पुलिस ने किसी तरह तो एक पहर निकाल लिया. पर दूसरे पहर में सड़क […]

भागलपुर : विगत तीन दिनों से शहर में लगने वाले जाम का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह के वक्त समय पर ट्रक शहर से निकल तो गये थे पर उल्टा पुल पर दो ट्रकों के खराब होने के बाद पुलिस ने किसी तरह तो एक पहर निकाल लिया. पर दूसरे पहर में सड़क पर बढ़ी भीड़ की वजह से स्टेशन चौक से लेकर तातारपुर चौक और इधर डिक्सन मोड़ की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दूसरी तरफ पुल पर खराब हुए एक ट्रक और चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से भी शाम होते ही जाम लग गया.

इस दौरान सेतु समेत शहर के लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. खराब ट्रकों को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उल्टा पुल पर देर शाम तक खराब ट्रक लगे होने की वजह से घंटो जाम लगा रहा. मामले में सिटी डीएसपी के निर्देश पर जाम लगने वाले जगहों के संबंधित थानों और यातायात पुलिस की मदद से रूट डायवर्ट कर वाहनों को रेगुलेट किया गया. देर शाम करीब सात बजे डिक्सन मोड़ और स्टेशन चौक पर लगे जाम से मुक्ति मिली.

हालांकि पुल पर शाम के वक्त से ही लगे जाम से फंसे लोग परेशान होते रहे वहीं जाम हटाने के लिए तैनात पुलिस भी जाम से जूझती नजर आयी. सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने बताया कि सुबह सात बजे तक शहरी क्षेत्र से ट्रकों निकाल लिया गया था. सेतु पर एक और उल्टा पुल पर दो ट्रक फंसे होने की वजह से परेशानी हुई थी. संबंधित थानों को वाहनों को रेगुलेट करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया कि शाम के वक्त सेतु पर छोटे वाहनों समेत बसों का आवागमन बढ़ जाता है. इन वाहनों द्वारा ओवरटेक करने की परिस्थिति में जाम लगता है. सेतु पर ओवरटेक करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

विक्रमशिला सेतु व पथ पर पांचवे दिन भी लगा रहा भीषण जाम, नवगछिया . विक्रमशिला सेतु व पथ पर शुक्रवार को पांचवे दिन भी लग रहा जाम की स्थिति यथावत रहा. शुक्रवार को भी सुबह से ही विक्रमशिला सेतु व पहुंचे पथ पर भयानक जाम लग गया था. पहुच पथ पर वाहनों के दो लंबी कतार लग जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठहर जाने जैसा लगा रहा है. शुक्रवार को भी चार चक्का और बड़े वाहनों को भागलपुर जाने या आने में दो से तीन घंटे का समय लग रहा था.
सेतु पर रात से ही हुई 50 होमगार्डों की तैनाती
सेतु पर जाम से निपटने और रूट संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने 50 अतिरिक्त होमगार्ड जवानों को तैनात किए जाने के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात से ही सेतु पर पचास अतिरिक्त होमगार्डों की तैनाती कर दी गयी है. बता दें कि पुल पर 15 सिपाहियों के साथ आधा दर्जन पदाधिकारी की पहले से ही तैनाती है. शुक्रवार रात को होमगार्डों के तैनात होने के बाद स्थिति में और सुधार आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें