Advertisement
भागलपुर : 132 साल पुराने कुरान शरीफ की प्रति अब तक सहेज कर रखी गयी है
भागलपुर : भागलपुर के आदमपुर चौक स्थित बंगीय साहित्य परिषद पुस्तकालय में बांग्ला भाषा में लिखी गयी एक से बढ़ कर एक दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह है. पुस्तकालय में 1886 में बांग्ला भाषा में प्रकाशित दुर्लभ कुरान शरीफ की प्रति अब तक सहेज कर रखी गयी है. पुस्तकालय के अध्यक्ष स्नेहेश बागची ने बताया कि […]
भागलपुर : भागलपुर के आदमपुर चौक स्थित बंगीय साहित्य परिषद पुस्तकालय में बांग्ला भाषा में लिखी गयी एक से बढ़ कर एक दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह है. पुस्तकालय में 1886 में बांग्ला भाषा में प्रकाशित दुर्लभ कुरान शरीफ की प्रति अब तक सहेज कर रखी गयी है. पुस्तकालय के अध्यक्ष स्नेहेश बागची ने बताया कि बांग्ला भाषी कुरान शरीफ की तीन प्रति हमने सहेज कर रखी है.
पहले एडिशन का प्रकाशन कोलकाता में 1886 में किया गया था. कुरान शरीफ की दूसरी प्रति चौथे एडिशन की है, जिसका प्रकाशन 1936 में हुआ था. तीसरी प्रति का प्रकाशन आजादी के समय हुआ था. कुरान का पहला एडिशन 800 पेज में गिरिश चंद्र चक्रवर्ती द्वारा प्रकाशित व मुद्रित की गयी थी. पेज की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि अब तक पेज और इसकी छपाई जस की तस है.
कुरान को जन-जन तक पहुंचाने को किया बांग्ला में अनुवाद
1886 में कुरान शरीफ को बांग्ला भाषा में क्यों अनुवादित किया गया, इसकी विस्तृत चर्चा पुस्तक के संपादकीय आलेख में प्रकाशक गिरिश चंद्र चक्रवर्ती ने किया है. उन्होंने लिखा है कि कुरान शरीफ के संदेश को तमाम बांग्ला भाषी लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे अरबी भाषा से बांग्ला भाषा में ट्रांसलेट किया गया. बंगाल के करोड़ों लोगों को बांग्ला में छपे कुरान के संदेश को समझने में आसानी होगी.
बांग्ला भाषा में रामायण, स्कंद पुराण और महाभारत की प्रति भी मौजूद
बंगीय साहित्य परिषद के सचिव अंजन भट्टाचार्य के अनुसार पुस्तकालय का संचालन 1905 से हो रहा है. इस पुस्कालय को संवारने में कवि रवींद्रनाथ टैगोर और शरतचंद चट्टोपाध्याय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस पुस्तकालय में 137 साल पुरानी बांग्ला भाषा में लिखी गयी वाल्मिकी रामायण की प्रति भी मौजूद है. वहीं नटवर चक्रवर्ती द्वारा 1911 में प्रकाशित व मुद्रित स्कंद पुराण भी रखी हुई है. इसके
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement