10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोतल में नीरा का लेवल लगाकर करें बिक्री

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने नीरा से गुड़ उत्पादन पर सोमवार को समीक्षा करते हुए कहा कि बोतल में नीरा का लेवल लगाकर बेचने से अधिक से अधिक बिक्री होगी. कहा गया कि छह प्रखंड में नीरा क्षेत्र में सात प्रोड्यूसर ग्रुप कार्यरत हैं. उनके माध्यम से नीरा की बिक्री की जा रही है. […]

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने नीरा से गुड़ उत्पादन पर सोमवार को समीक्षा करते हुए कहा कि बोतल में नीरा का लेवल लगाकर बेचने से अधिक से अधिक बिक्री होगी. कहा गया कि छह प्रखंड में नीरा क्षेत्र में सात प्रोड्यूसर ग्रुप कार्यरत हैं. उनके माध्यम से नीरा की बिक्री की जा रही है.
बैठक के दौरान जीविका के स्तर से क्षेत्र में आनेवाली विभिन्न कठिनाइयों के बारे में बताया गया. डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को उक्त कठिनाई के बारे में लिखित रूप से देने और इसके बारे में उद्योग विभाग के पास भेजने की बात कही. भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि, नीरा से गुड़ बनाने की इकाई के लिये 90 फीसदी भवन का निर्माण कर लिया गया है.
जल्द ही इसे कम्फेड का हस्तांतरित किया जायेगा. काम्फेड प्रतिनिधि ने बताया कि गुड़ से संबंधित मशीन व संयंत्र के लिये टेंडर दिया गया. उक्त मामले में डीएम के पूछे जाने पर बताया कि दो बार एक के टेंडर डाले जाने के कारण कार्य का आदेश नहीं हुआ. इस बार भी एक ही ने टेंडर डाला था, जिसके बारे में उच्चस्तरीय निर्णय लिया गया है. डीएम ने मशीन व संयंत्र की स्थापना जल्द करने के लिये कहा. उत्पाद अधीक्षक के स्तर से नीरा से संबंधित किये गये निबंधन की जानकारी दी. बीएयू के वरीय वैज्ञानिक ने नीरा व नीरा से संबंधित उत्पाद के विपणन का प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है. डीएम ने सभी को समन्वय स्थापित करके काम करने की बात कही.
सिल्क नगरी में अधिक से अधिक रेडिमेड गार्मेंट्स का कलस्टर लगायें : भागलपुर. डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सूक्ष्म व लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के अंतर्गत सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना से संंबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. जिला उद्योग केंद्र के जीएम ने बताया कि रेडिमेड गार्मेंट्स से संबंधित एक कलस्टर मधुसूदनपुर में स्थित है. इससे संबंधित डीएसआर पर अनुमोदन मिला है.
कलस्टर के प्रतिनिधि ने लाभुक के स्तर से हो रहे काम की जानकारी दी. प्रस्तावित कलस्टर में 100 से अधिक लाभुक को योजना के अंतर्गत लाभांवित किये जाने का प्रस्ताव हुआ, जिसमें अधिकतर महिला लाभुक हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि सिल्क नगरी के रूप में भागलपुर प्रसिद्ध है, इस कारण रेडिमेड गार्मेंटस से संबंधित अधिक से अधिक कलस्टर को चिह्नित करते हुए योजना से लाभांवित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें