10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननसूतनगर में मिले पालकालीन अवशेष

कहलगांव : एकडारा पंचायत के ननसूतनगर टीले पर विक्रमशिला से जुड़े कई अवशेष मिले हैं. गुरुवार को ननसूतनगर स्थित एक टीले को समतल करने के दौरान जमीन मालिक को प्रस्तर की कई सामग्री मिली. इनमें से एक शिवलिंग का आधार, कई प्रस्तर स्तंभ और एक शिवलिंग के आकार का टूटा प्रस्तर खंड है. अवशेष मिलने […]

कहलगांव : एकडारा पंचायत के ननसूतनगर टीले पर विक्रमशिला से जुड़े कई अवशेष मिले हैं. गुरुवार को ननसूतनगर स्थित एक टीले को समतल करने के दौरान जमीन मालिक को प्रस्तर की कई सामग्री मिली. इनमें से एक शिवलिंग का आधार, कई प्रस्तर स्तंभ और एक शिवलिंग के आकार का टूटा प्रस्तर खंड है. अवशेष मिलने की जानकारी मिलने पर आसपास के गांव के लोग जुटने लगे. कई लोगों ने उसे शिवलिंग मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दी.
कहते हैं पुरातत्व सहायक. विक्रमशिला अंतीचक म्यूजियम के पुरातत्व सहायक सचिन कुशवाहा ने बताया कि एकडारा में ननसूतनगर के टीले की खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन पुरावशेष प्राप्त होने की जानकारी मिली है. कुछ फोटोग्राफ लिये गये हैं. इनको हेड क्वार्टर भेजा जायेगा
कहते हैं जानकार. तिलकामांझी भागलपुर विवि भागलपुर के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ रमन सिन्हा ने बताया कि जो तस्वीरें दिख रही हैं, उनसे स्पष्ट है कि यह विक्रमशिला महाविहार का ही हिस्सा है. यह पालकालीन है. विक्रमशिला महाविहार का विस्तार यहां तक प्रतीत होता है.
खुदाई में निकली प्राचीन काल की मूर्तियां
सबौर : प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत अंतर्गत अमडाड़ शिव मंदिर पोखर के पास मजदूरों द्वारा खुदाई के दौरान गुरुवार को दर्जन भर पुरानी सभ्यता की मूर्ति मिली है. मूर्ति मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रखंड को दी मौके पर बीडीओ ममता प्रिया वहां पहुंची. उनके द्वारा जिला व पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. मूर्ति मिलने की बात सुनते ही लोगों की भीड़ पोखर के पास उमड़ गयी. पत्थर की पुरानी मूर्तियों में शिवलिंग, नंदी आदि की आकृति बनायी हुई है. मूर्ति के बारे देर रात तक लोग जानकारी लेते रहे. मूर्तियों में पूरा शिव परिवार दिख रहा है.
कहते हैं स्थानीय. उपप्रमुख बहुरन मंडल, संजय यादव, सुनील यादव, वशिष्ठ मुनि यादव, मुखिया जफर आजाद आदि कहते हैं कि यदि पोखर की खुदाई हो तो पुरानी सभ्यता का मोटी दीवारें आदि बहुत सारे प्रमाण मिल सकते हैं. पोखर व आसपास पुरानी सभ्यता का एहसास कराने वाला कई प्रमाण जमीनदोज हैं. यहां खुदाई करने की जरूरत है.
निकली मूर्तियां ग्रामीणों के संरक्षण में. निकली हुई मूर्तियों को बीडीओ सबौर ने ग्रामीणों को सुरक्षित रखने का निर्देश देते हुए दे दिया है. शुक्रवार को इसकी आगे की प्रक्रिया होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें