पुलिस ने हथियार को जब्त कर छात्र को पूछताछ के लिए लेकर चली गयी थाना
Advertisement
डिवाइन हैप्पी के 10वीं के छात्र की जेब में मिला कट्टा
पुलिस ने हथियार को जब्त कर छात्र को पूछताछ के लिए लेकर चली गयी थाना भागलपुर : मिरजानहाट के वारसलीगंज स्थित डिवाइन हैप्पी स्कूल के निदेशक मुंदीचक निवासी गोपाल कृष्ण कुंवर ने मोजाहिदपुर थाना में अपने स्कूल के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के विरुद्ध स्कूल परिसर में हथियार लेकर आने की शिकायत […]
भागलपुर : मिरजानहाट के वारसलीगंज स्थित डिवाइन हैप्पी स्कूल के निदेशक मुंदीचक निवासी गोपाल कृष्ण कुंवर ने मोजाहिदपुर थाना में अपने स्कूल के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के विरुद्ध स्कूल परिसर में हथियार लेकर आने की शिकायत दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर छात्र को अपने साथ पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गयी.
पुलिस को दिये गये फर्द बयान में विद्यालय के निदेशक गोपाल कृष्ण कुंवर ने कहा है कि गुरुवार को सुबह साढे छह बजे वह विद्यालय पहुंच नियमित तौर पर अपने विद्यालय को संचालित कर रहे थे. तभी विद्यालय में आया के पद पर नियुक्त कंचन देवी ने उन्हें सूचना दी कि विद्यालय के तीन-चार विद्यार्थी विद्यालय के पीछे पश्चिम की तरफ छात्र शौचालय में बहुत देर से भीतर ही हैं. इस पर उन्होंने स्कूल के किरानी लाल बहादुर पोद्दार को शौचालय से निकाल छात्रों को कार्यालय में लाने को कहा.
कार्यालय लाये जाने के बाद चारों छात्र की बारी बारी से तलाशी ली गयी. इसमें 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की जेब से देसी कट्टा बरामद किया गया. इसकी सूचना उन्होंने छात्र के परिजनों और मोजाहिदपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने निदेशके बयान पर केस दर्ज कर कट्टा जब्त कर लिया और छात्र को पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement