10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर ने परिवार की तरह रखा आजीवन आभारी रहूंगा : एसएसपी

भागलपुर : भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार के दरभंगा जाने से पहले भागलपुर पुलिस की ओर से फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. साथ ही डीडीसी आनंद शर्मा, सदर एसडीओ सुहर्ष भगत और कहलगांव एसडीपीओ रामानंद कौशल को भी विदाई दी गई. कार्यक्रम के दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी समेत शहर के गणमान्य लोग और […]

भागलपुर : भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार के दरभंगा जाने से पहले भागलपुर पुलिस की ओर से फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. साथ ही डीडीसी आनंद शर्मा, सदर एसडीओ सुहर्ष भगत और कहलगांव एसडीपीओ रामानंद कौशल को भी विदाई दी गई. कार्यक्रम के दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी समेत शहर के गणमान्य लोग और प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर ने किया. एसएसपी मनोज कुमार ने विदाई संबोधन में कहा कि भागलपुर ने उन्हें परिवार के तरह रखा है, इसका आजीवन आभारी रहूंगा. इस दौरान उन्होंने भागलपुर पुलिस की कुछ कठिन घड़ियों का याद करते हुए सृजन मामला, अम्बे पोखर घटना और नाथनगर उपद्रव को याद किया. मौके पर उन्होंने बताया कि भागलपुरवासी काफी सहनशील हैं. भागलपुर में पुलिसिंग के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि रैंक कोई भी हो हर पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय ने जहां उन्हें ग्रेजुएट बनाया, भागलपुर ने पोस्ट ग्रेजुएट बना दिया और अब डॉक्ट्रेट की डिग्री के लिए वह मिथिला जा रहे हैं. एसएसपी की पत्नी चेतना त्रिपाठी सिंह ने कहा कि भागलपुर ने उनके परिवार को इतना प्यार दिया कि उन्हें यहां अपना मायका महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि एसएसपी मनोज कुमार को भागलपुर में एक अच्छी टीम मिली. वे आज जो कुछ भी है वह टीम वर्क की वजह से ही हैं.
ज्यादा दूर नहीं जा रहा… पास ही मुंगेर से जो कुछ भी बन पड़ेगा भागलपुर के लिए करूंगा. डीडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि भागलपुर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि ज्यादा दूर नहीं पास के ही मुंगेर में बतौर जिलाधिकारी रहूंगा. जो कुछ भी बन पड़ेगा भागलपुर के लिए करूंगा. सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर उनकी पहली पोस्टिंग थी और बड़ी बड़ी घटनाओं और उनके वरीय अधिकारियों सान्निध्य में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. एडीजी 2 ने कहा कि एसएसपी ने भागलपुर को अपना अहम योगदान दिया है. इसके अलावा ट्रेनी आइपीएस किरण जाधव, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार, इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, सैयद शाह हसन मानी, राजीव कांत मिश्रा, रमण कर्ण, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें