भागलपुर: भागलपुर में बैंक और एटीएम तक कैश पहुंचानेवाले वैन की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. यहां भी अपराधी कैश वैन को निशाना बना सकते हैं. ज्यादातर कैश वैन का संचालन निजी एजेंसियों के हाथों में है. इसकी सुरक्षा भी प्राइवेट गार्ड करते हैं.
कैश वैन का एस्कार्ट करने के लिए शायद ही कभी संबंधित थानों की पुलिस की मदद ले जाती है. भागलपुर जिले में सौ से अधिक सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं. ऐसे में कैश वैन की सुरक्षा को लेकर बैंक और पुलिस स्तर से अब तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया गया है.
दो प्राइवेट गार्ड करते हैं 50 लाख की सुरक्षा
आइजी के पत्र से खुलासा हुआ था कि एसबीआइ एटीएम में डिलेवरी के लिए औसतन वैन में 50 लाख रुपये हमेशा रहता है. इसकी सुरक्षा के लिए वैन में दो प्राइवेट गार्ड रहता है. गाड़ी भी प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी की ही रहती है. यह वैन भैरोगंज एसबीआइ के एटीएम में कैश की डिलेवरी करता है. जिसका नक्सली फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.