20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनसीयू में कम आ रहे नवजात बच्चे लापरवाह की पहचान कर करें कार्रवाई

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के एसएनसीयू केंद्र पर नवजात बच्चों के उपचार करने की संख्या काफी कम है. यह सीधे केंद्र में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है. इस बारे में लापरवाह कर्मी […]

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के एसएनसीयू केंद्र पर नवजात बच्चों के उपचार करने की संख्या काफी कम है. यह सीधे केंद्र में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही की ओर इशारा कर रहा है. इस बारे में लापरवाह कर्मी को चिह्नित करें और कार्रवाई करें. वे प्रमंडलीय सभागार में भागलपुर व बांका क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडीह में शीघ्र एनबीसीसी बनाने की बात कही. मौके पर क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ ओमप्रकाश प्रसाद, सिविल सर्जन भागलपुर व बांका, अरुण प्रकाश, डॉ सिद्धांत शंकर रेड्डी, डॉ मुर्शिद इकबाल आदि उपस्थित थे.
मरीज का दुख दर्द निबटाने के लिए कोषांग का गठन: कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सभी अस्पताल में जन शिकायत निवारण कोषांग का गठन करें. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पांच सदस्य दल का चयन करेंगे. ये दल मरीजों के डॉक्टरी परामर्श सभी प्रकार के आवश्यक पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच, एक्सरे व लाभार्थी संबंधित किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन राशि से संबंधित समस्या का समाधान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें