Advertisement
लापता युवक का गंगा किनारे मिला कंकाल
बरामद कपड़े व चप्पल से हुई पहचान, भवानीपुर थाना में पांच पर प्राथमिकी दर्ज चाकू से गोदकर और सिर पर रॉड से मार कर की गयी है हत्या घटनास्थल से शराब की खाली बाेतल, चार डिस्पोजल ग्लास, कपड़े व चप्पल बरामद भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव निवासी रमन सिंह का पुत्र था मिट्ठू सिंह […]
बरामद कपड़े व चप्पल से हुई पहचान, भवानीपुर थाना में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
चाकू से गोदकर और सिर पर रॉड से मार कर की गयी है हत्या
घटनास्थल से शराब की खाली बाेतल, चार डिस्पोजल ग्लास, कपड़े व चप्पल बरामद
भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव निवासी रमन सिंह का पुत्र था मिट्ठू सिंह है
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी बलहा गंगा घाट से सोमवार को पुलिस ने एक नरकंकाल बरामद किया. पास से मिले कपड़े व चप्पलों से कंकाल की पहचान बलाहा गांव निवासी रमन सिंह के पुत्र मिट्ठू कुमार सिंह (18) के रूप में हुई.
घटनास्थल से चप्पल, जींस पैंट-शर्ट और शराब की एक खाली बोतल, चार डिस्पोजेबल ग्लास, कुरकुरे नमकीन के खाली पैकेट भी बरामद हुए. आशंका है कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने से पहले युवक को विश्वास में लिया होगा. फिर पीने पिलाने का दौर चला होगा. इसके बाद युवक की हत्या कर दी होगी. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गयी होगी.
उसके सिर पर रॅड से भी प्रहार किया गया होगा. इधर सूचना मिलने पर नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, भवानीपुर नारायणपुर थाना के थानाध्यक्ष जयंत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.
फोरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे नरकंकाल की जांच. नरकंकाल को भवानीपुर थाने में एक बक्से में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम ने नरकंकाल की प्रारंभिक जांच की है. फोरेंसिक एक्सपर्ट नरकंकाल को भागलपुर ले जाकर गहन जांच करेंगे. पुलिस ने बताया कि मृतक का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा.
अपने घर का सबसे बड़ा लड़का था मिट्ठू
मिथुन कुमार सिंह बालिक होते हैं घर से बाहर जाकर कमाई करने लगा था. घर के सभी सदस्यों को मिठू से काफी उम्मीदें थी. मिट्ठू की हत्या के बाद पूरा परिवार टूट गया है. मिट्ठू की मां और बहनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मिट्ठू की बड़ी बहन टूसी कबड्डी के खिलाड़ी है. टूसी का कहना है कि हत्यारों ने साजिश करके उसके भाई को मार डाला. अगर पुलिस 12 अप्रैल को ही हरकत में आ जाती तो हो सकता था उसके भाई की लाश सही सलामत बरामद हो जाती. अपने बड़े पुत्र की हत्या के गम में पिता रमन सिंह और मां नीतू देवी पूरी तरह बदमाश हो गए हैं. इधर मिट्ठू के बहनों और भाइयों टूसी, नंदू, रतन, तेतरी, रश्मि, अंश, वंश, मीठी का भी रो रो कर बुरा हाल है.
मिट्ठू के परिजनों का कहना है कि आठ अप्रैल की शाम उसे बुलाने उसके कुछ दाेस्त घर पर आये थे. मिट्ठू उन लोगों के साथ चला गया और फिर वापस नहीं आया. उन लोगों ने सगे-संबंधियों और अन्य जगहों पर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया. इसके बाद 12 अप्रैल को भवानीपुर थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया.
परिजन पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि गंगा किनारे से बरामद हुआ कंकाल मिट्ठू का ही है. परिजनों का कहना है कि उसके पुत्र को घर से बुलाकर गंगा किनारे ले जाया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि मिठ्ठू की कुछ लड़कों से संगति उसके पिता को पसंद नहीं थी. उसके पिता ने उसके दोस्तों को कुछ दिन पहले डांट-फटकार भी लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement