भागलपुर: सड़क के कनारे निगम की जमीन पर और नाला को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 20 मई से नगर निगम अभियान चलायेगा. दरअसल शहर के मुख्य नालों को दुकानदारों ने सीमेंट के पाट से स्थायी रूप से ढंक दिया गया है, जिससे नाला की सफाई में दिक्कत हो रही है.
पिछले साल मेयर की पहल पर खलीफाबाग चौक पर नाला को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन नाला का फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है. शहर के खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, लोहा पट्टी, स्टेशन चौक, सराय चौक, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, बरारी सब्जी चौक, ड्योढ़ी रोड में नाला का अतिक्रमण कर लिया गया है.
बरारी ड्योढ़ी रोड में तो नाला पर घर की दीवार खड़ी कर ली गयी है. इससे बारिश के दिनों में पानी सड़क पर बहने लगता है. नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने बताया कि एक महीने के बाद मानसून आ जायेगा. मानसून के पहले सभी नालों की सफाई जरूरी है. जिस नाला का अतिक्रमित किया गया है, उसे अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में निगम की जमीन पर घर बनाने वाले घर का छज्जा निकाल कर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई होगी.