आधा दर्जन व्यवसायियों से ठग चुका है 50 लाख रुपये
Advertisement
लाखों की ठगी करने वाला व्यवसायी का पुत्र पकड़ाया
आधा दर्जन व्यवसायियों से ठग चुका है 50 लाख रुपये भागलपुर : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सूजागंज बाजार के व्यवसायियों से लाखों रुपये से अधिक की ठगी करने वाले नवगछिया निवासी व्यवसायी पुत्र अनुराग किशन रूंगटा को पुलिस ने नाटकीय ढंग से सराय स्थित महादेव सिंह कॉलेज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ […]
भागलपुर : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सूजागंज बाजार के व्यवसायियों से लाखों रुपये से अधिक की ठगी करने वाले नवगछिया निवासी व्यवसायी पुत्र अनुराग किशन रूंगटा को पुलिस ने नाटकीय ढंग से सराय स्थित महादेव सिंह कॉलेज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसके लिए काम करने वाले मुंगेर के हवेली खड़गपुर निवासी अशोक राज ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि उक्त आरोपित के विरुद्ध कोतवाली थाना में दो और न्यायालय में 1 मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के बाद मामले में आधा दर्जन से भी अधिक व्यवसायियों ने उनके भी पैसे ठगी करने की शिकायत कोतवाली थाना में की. मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करवाने में संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा ने अहम भूमिका निभायी.
सोमवार देर रात लालू शर्मा और सुमित कुमार ने कोतवाली थाना में उक्त आरोपित पर 27 हजार 175 रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद से वह लगातार ठग को पकड़ने में लगे हुए थे. मंगलवार सुबह वह सोनापट्टी स्थित गुड्डू वर्मा की ज्वेलरी शॉप पर बैठे हुए थे तभी उक्त आरोपित अनुराग रूंगटा का कॉल गुड्डू वर्मा के मोबाइल पर आया. इसमें उसने घर में हो रही शादी को लेकर शाम के वक्त 15 लाख रुपये के आभूषण खरीदारी करने का झांसा दिया.
इतना कहने के ठीक बाद उसने यह कहा कि उनका एक आदमी सूजागंज बाजार में कुछ खरीदारी करने के लिए गया हुआ है और उसके पैसे खत्म हो गये हैं. तो उसे 15 हजार रुपये नकद दे देने को कहा. इसके बाद लालू शर्मा के कहने पर गुड्डू वर्मा ने अनुराग को आदमी को पैसे लेने के लिए भेजने की बात कही. पैसे लेने के लिए पहुंचे अशोक राज ठाकुर को लालू शर्मा और कुछ अन्य लोगों ने पकड़ लिया और थाना लेकर आ गये. थाना में हुए पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि अनुराग रूंगटा ने उसे पैसे लेने के बाद महादेव सिंह कॉलेज चौक पर बुलाया था. इसके बाद कोतवाली पुलिस सिविल ड्रेस में ही अशोक राज ठाकुर को मोटरसाइकिल लेकर महादेव सिंह कॉलेज मोड़ पहुंची जहां अनुराग रूंगटा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. कोतवाली पुलिस ने दोनों
को थाना हाजत में बंद कर दिया.
ठगी के शिकार आधा दर्जन व्यवसायी पहुंचे कोतवाली
अनुराग रूंगटा और उसके साथी के गिरफ्तार होने के ठीक बाद कोतवाली थाना में ठगी के शिकार हुए व्यवसायियों का आना शुरू हो गया था. कोई हजारों तो कोई लाखों रुपये की ठगी होने की शिकायत कर रहा था. इस दौरान थाना पहुंचे खाद्य तेल के कारोबारी अनिल कुमार जैन ने बताया कि अनुराग रूंगटा ने 16 लाख 54 हजार 876 रुपये का माल उठाकर पैसों का पेमेंट नहीं किया. वहीं तेल व्यवसायी राजा जैन ने 10 लाख, कमल जैन ने 8 लाख 83 हजार समेत कई अन्य लोगों ने हजारों रुपये के ठगी करने का आरोप लगाया है. वहीं अनिल कुमार जैन ने इस बाबत न्यायालय में भी नालसीवाद दाखिल किया है.
दादा नवगछिया के किराना के बड़े व्यवसायी, छह माह पहले ही घर छोड़ लोगों बना रहा था ठगी का शिकार: पकड़े गये ठगी के आरोपित आनंद कृष्ण रूंगटा के पुत्र अनुराग कृष्ण रूंगटा ने बताया कि दादा मोहन रूंगटा नवगछिया स्थित बम काली मंदिर इलाके में किराना के बड़े व्यवसायी हैं. छह माह पहले तक वह अपने दादा के व्यवसाय में हाथ बंटाता था.
भागलपुर से थोक में माल खरीद कर पहुंचाता था. छह माह पूर्व घर में हुए विवाद के बाद उसने घर छोड़ दिया था और आदमपुर स्थित हनुमान नगर में किराया का कमरा लेकर रहने लगा था. वहीं उसने अपने दादा का नाम लेकर लोगों से माल वह पैसा लेना शुरू किया. वहीं अनुराग का साथी अशोक राज ठाकुर ने बताया कि अनुराग ने उसे बताया था कि वह मार्केटिंग का काम करता है. उसके लिए पैसों का लेन देन का काम देखने के लिए उसे काम पर रखा था. लालू शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही अनुराग ने फोन कर मां के बीमार होने की बात कह कर पैसे मांगे थे.
माल ढुलाई प्रभावित कारोबार पर असर
बंद का साइड इफेक्ट
शहर में प्रतिदिन आते हैं 90 से 100 बड़े वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement