23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर मामले के आरोपित पांच भाजपा नेता गिरफ्तार

सन्हौला मोड़ पर हुए गिरफ्तार भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से बड़े ही नाटकीय तरीके से मंगलवार सुबह नाथनगर तनाव मामले में जुलूस में शामिल पांच आरोपितों को जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में भाजपा महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष उर्फ सोनू समेत प्रमोद […]

सन्हौला मोड़ पर हुए गिरफ्तार

भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से बड़े ही नाटकीय तरीके से मंगलवार सुबह नाथनगर तनाव मामले में जुलूस में शामिल पांच आरोपितों को जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में भाजपा महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष उर्फ सोनू समेत प्रमोद वर्मा, निरंजन सिंह, सुरेंद्र पाठक, देव कुमार पांडेय शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विगत दो दिनों से आरोपितों के करीबियों के मोबाइल फोन को फॉलो कर रही थी. इसी आधार पर कुछ संदिग्ध नंबर निकाले गये. इसका लगातार टॉवर लोकेशन लिया जा रहा था. मंगलवार सुबह भी टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस को आरोपितों में से कुछ लोगों के भागलपुर सीमा में प्रवेश करने की जानकारी मिली. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक डीएसपी रैंक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिन्होंने उक्त पांच लोगों को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड़ के पास से एक कार में आते हुए गिरफ्तार कर लिया. किसी तरह का कुछ हंगामा नहीं हो इसके लिए एहतियातन पुलिस पांचों आरोपितों को लेकर सबौर थाना चली गयी. वहीं नाथनगर थानाध्यक्ष को कोर्ट में पेश करने से पहले होने वाली कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. दोपहर करीब एक बजे पांचों आरोपितों को कड़ी सुरक्षा में पेशी के लिए न्यायालय लाया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ.
पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचों को सबौर थाना लाया गया, फिर ले जाया गया : सबौर. थाना परिसर में मंगलवार सुबह अचानक पुलिस की चहलकदमी बढ़ गयी थी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कुछ लोगों को सबौर लाये जाने और मामले पर किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा कुछ भी नहीं बताने की बात से यह स्पष्ट हो चुका था कि उक्त आरोपित किसी बड़े मामले में लिप्त हैं. कुछ ही देर बाद थाना परिसर में नाथनगर थाना की जीप पहुंचने पर मामला नाथनगर तनाव से जुड़े होने की भनक लगी.
गिरफ्तार लोगों को थाना परिसर में ही एक स्कार्पियो में बंद रखा गया था. दोपहर करीब 12 बजे थाना पहुचे एक बख्तर बंद गाड़ी, एक बस भरकर पुलिसकर्मी और आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ियों के पहुंचने से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि पुलिस के लिए ये उक्त लोगों की गिरफ्तारी कितनी महत्वपूर्ण थी.
वहीं दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गिरफ्तार आरोपितों की कार को पुलिस गाड़ियों के काफिले में बीचो बीच रखकर न्यायालय के लिए रवाना हो गयी. वहीं आरोपितों को मुख्य रास्ते के बजाय बंशीटीकर के रास्ते भागलपुर लाया गया.
जेल योग कुंडली में रहता है : अभय वर्मन
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा है कि कभी-कभी जेल योग कुंडली में रहता है तो जाने-अनजाने ऐसी स्थिति का निर्माण हो जाता है. संगठन हित में कारावास में दायित्व निर्वहन करने के लिए जाना पड़ता है. आज यह स्थिति भागलपुर के कार्यकर्ताओं की हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें