सबौर कोल्ड स्टोरेज कैंपस की घटना
Advertisement
सबौर में सरेशाम प्रोपर्टी डीलर को घर के सामने मारी गोली
सबौर कोल्ड स्टोरेज कैंपस की घटना भागलपुर : पिता की दुकान से घर जा रहे प्रोपर्टी डीलर देवाशीष अग्रवाल(24) को पीछे से पहुंचे बाइक सवार अपराधी ने शुक्रवार की रात 8:30 बजे उसके घर के गेट पर ही गोली मार दी. गोली लगने से घायल देवाशीष को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी […]
भागलपुर : पिता की दुकान से घर जा रहे प्रोपर्टी डीलर देवाशीष अग्रवाल(24) को पीछे से पहुंचे बाइक सवार अपराधी ने शुक्रवार की रात 8:30 बजे उसके घर के गेट पर ही गोली मार दी. गोली लगने से घायल देवाशीष को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायल के बयान पर बरारी पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मायागंज अस्पताल में इलाजरत सबौर थाना के सबौर कोल्ड स्टोरेज कैंपस नेवासी देवाशीष पिता सुशील अग्रवाल ने बताया कि उसके पिता की रेलवे स्टेशन के गेट पर जूते की दुकान है.
शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने पिता की दुकान से घर जा रहा था. घर के मेन गेट को खोल ही रहा था कि उसे आभास हुआ कि कोई उसका पीछा कर रहा है. अभी कुछ सोच-समझ पाता कि पीछे से आये बाइक सवार बदमाश ने उसे गोली मार दी. गोली देवाशीष अग्रवाल के दाहिने बांह में लगी. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका अस्पताल के पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है. देवाशीष ने पुलिस को बताया कि गोली चलाने वाले युवक ने सफेद शर्ट पहन रखा था. अगर उसके सामने वह आ जाये तो वह उसे पहचान लेगा. देवाशीष के बयान पर सबौर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement