भागलपुर : राज्य के तीन नये विश्वविद्यालय पूर्णिया, मुंगेर व पाटलिपुत्रा विवि में अब कामकाज शुरू हो जायेगा. राजभवन में बुधवार को हुई बैठक में रोडमैप तैयार कर लिया गया. तीनों नये विश्वविद्यालयों में नया सत्र जुलाई से शुरू हो जायेगा. वर्तमान में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तकरीबन 1.55 लाख स्टूडेंट्स हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय के अलग होने के बाद टीएमबीयू के पास करीब 60 हजार छात्र बच जायेंगे.
Advertisement
जुलाई से एमयू का सत्र, 60 हजार छात्र बचेंगे टीएमबीयू में
भागलपुर : राज्य के तीन नये विश्वविद्यालय पूर्णिया, मुंगेर व पाटलिपुत्रा विवि में अब कामकाज शुरू हो जायेगा. राजभवन में बुधवार को हुई बैठक में रोडमैप तैयार कर लिया गया. तीनों नये विश्वविद्यालयों में नया सत्र जुलाई से शुरू हो जायेगा. वर्तमान में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तकरीबन 1.55 लाख स्टूडेंट्स हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय के […]
राजभवन में हुई बैठक में तय हुआ है कि नये विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों व पीजी विभागों के जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भराया गया है, वह सत्र शुरू होने के साथ ही मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र हो जायेंगे. इस बार पार्ट वन में होनेवाले नये नामांकन के छात्र-छात्राएं भी मुंगेर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कहलाने लगेंगे.
कुलपति के आने पर होंगे कई निर्णय :टीएमबीयू के कुलपति दिल्ली से लौट आयेंगे, इसके बाद कई चीजें तय होंगी. वह राजभवन की बैठक में शामिल नहीं हो सके थे. उम्मीद है कि राजभवन में जाने से पहले मुंगेर विवि के कुलपति के साथ टीएमबीयू के कुलपति की बैठक होगी. राजभवन की बैठक में हुई बातों पर चर्चा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement