23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस में फायरिंग मामले में केस

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में मंगलवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी नसीम खान ने अपने बयान पर केस किया है जिसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन आरोपियों में […]

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में मंगलवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी नसीम खान ने अपने बयान पर केस किया है जिसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन आरोपियों में गोलीबारी में घायल संजय यादव और उपेंद्र यादव भी शामिल हैं. इसके अलावा निप्स अंबे पंचायत के उपमुखिया के पति सकलदेव मंडल, सिकेस चौधरी, विपिन कुमार, निरंजन मंडल आदि शामिल हैं.

घायल संजय के घर से बुधवार को पुलिस ने स्पलेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है जो उपमुखिया पति सकलदेव का बताया जा रहा है. थानाप्रभारी नसीम खान ने बताया कि जिस पिस्टल से गोली चली है वो विपिन का बताया जा रहा है. इन सभी आरोपियों ने पहले शराब पी और फिर गोली चलाने की आपस मे होड़ लगी. इसी बीच पिस्टल से गोली चल गयी और संजय व उपेंद्र घायल हो गया. इन पर केस दर्ज कर लिया गया है.

शराब पीने के बाद गोली चलाने की लगी होड़: मधुसूदनपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विसर्जन जुलूस को लेकर कुछ लोगो ने भरपूर शराब पी रखी थी. करीब नौ बजे विसर्जन जुलूस मधुसूदनपुर गांव से आगे बढ़ रहा था. जुलूस आगे चल रहा था उसके सौ मीटर पीछे संजय यादव, उपेंद्र यादव, विपिन, निरंजन मंडल, सकलदेव मंडल, सिकेस चौधरी आदि शराब के नशे में थे. विपिन के पास पिस्टल था. उसने पिस्टल से करीब चार राउंड फायर कर किया. एक गोली फायर नहीं हुआ. इसी बीच संजय ने उसके हाथों से पिस्टल छीन लिया और फायर करने की कोशिश की. इस दौरान गोली चली और संजय के हाथ में लगते हुए बगल में मौजूद उपेंद्र के पेट को छूते हुए निकल गयी.
उपेंद्र केस होने के डर से नहीं गया अस्पताल
गोली चलने से उपेंद्र यादव घायल हो गया. गोली उसके पेट में लग गयी. रात में वह अस्पताल नहीं गया. पुलिस उसे रात भर खोजती रही मगर वो छिप गया. सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र ने शराब पी रखी थी. इसलिए कि उस पर अलग से शराब का केस न हो जाये, वह छिप गया था. वहीं घटना का एक आरोपी निरंजन मंडल अपराधी प्रवृत्ति का है. उस पर नाथनगर का बैंक डकैती, लूट, छिनतई आदि का मामला दर्ज है. घटना के बाद पुलिस उसे खोज रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें