भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2012-13 में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं कर पाने वाले विभाग से डीएम बी कार्तिकेय ने स्पष्टीकरण पूछा है. शुक्रवार को राजस्व व आंतरिक संसाधन की बैठक में उन्होंने राजस्व संग्रह की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया कि निबंधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग व खनन विभाग लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह नहीं कर पाये हैं. तीनों विभाग के पदाधिकारी से कारण पृच्छा की गयी है.
राजस्व की बैठक में डीएम श्री कार्तिकेय ने सभी अंचलाधिकारियों को सैरातों की बंदोबस्ती पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नियमानुसार सभी सैरातों की बंदोबस्ती की जाये या जिनकी बंदोबस्ती नहीं हो सकती उसे परता घोषित करने को कहा. भू-हदबंदी के अधिशेष भूमि को सत्यापित कर मई के अंत तक वितरण का प्रस्ताव देने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में राजस्व कर्मचारी व अमीन की कमी की बात कही गयी. बताया गया कि जिला में मात्र तीन ही अमीन हैं और इसके कारण बंदोबस्ती, अतिक्रमण हटाने आदि में परेशानी आती है. डीएम ने राजस्व विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया.
बैठक में डीएम श्री कार्तिकेय ने सभी अंचलाधिकारी को कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई है कि नहीं, उसकी वस्तुस्थिति का रजिस्टर मेंटेंन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी अंचल में कब्रिस्तान को लेकर अलग पंजी ही संधारित की जाये, ताकि भविष्य में इसको लेकर किसी प्रकार विवाद न हो. डीएम ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को कैंप लगा कर जन शिकायत के मामलों का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उत्पाद, निबंधन, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.