Advertisement
भोलानाथ पुल पर बदला 100 साल पुराना गार्डर
भागलपुर : भोलानाथ रेल पुल के एक तरफ के सौ साल पुराने लोहे के गार्डर को बदला गया. रविवार की सुबह 11 बजे मालदा, साहेबगंज और भागलपुर के रेल अधिकारियों की निगरानी में गार्डर हटाने का काम शुरू हुआ. पुल के नीचे सड़क के दोनों ओर आरपीएफ जवान यातायात व्यवस्था को लेकर तैनात थे. जिस […]
भागलपुर : भोलानाथ रेल पुल के एक तरफ के सौ साल पुराने लोहे के गार्डर को बदला गया. रविवार की सुबह 11 बजे मालदा, साहेबगंज और भागलपुर के रेल अधिकारियों की निगरानी में गार्डर हटाने का काम शुरू हुआ.
पुल के नीचे सड़क के दोनों ओर आरपीएफ जवान यातायात व्यवस्था को लेकर तैनात थे. जिस समय क्रेन से गार्डर हटाया जाने लगा, उस समय दोनों तरफ के गाड़ियों के परिचालन को रोक दिया गया था. 10 मिनट तक वाहनों को रोका गया. फिर परिचालन शुरू कर दिया गया. लोहे का गार्डर हटाने के बाद जिला पुलिस के कुछ जवान पहुंचे थे. धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन कराया जा रहा था. गार्डर को हटाने के लिए मालदा से क्रेन को मंगाया गया था. गार्डर और पटरी के बीच में लगे लकड़ी के स्लैब भी खराब हो गये थे. यह गार्डर संटिंग लाइन जानेवाले लाइन की तरफ था. गार्डर हटाने को लेकर 11 बजे से पांच बजे तक ब्लॉक लगाया गया था.
ये अधिकारी थे अभियान में
गार्डर को हटाने में डीएन टू राजीव रंजन, डीएन ब्रिज सीबीएन तिवारी, एइएन साहेगगंज विद्युत मंडल, स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद, पीडब्लूआइ आरके सिंह, एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह सहित कई अधिकारी थे.
सौ साल पुराने गार्डर को देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे : लगभग सौ साल पुराने लोहे के गार्डर के बदलने जाने और उसे हटता हुए देखने के लिए आसपास के लोग इकठ्ठा हुए थे. कुछ लोग इस क्षण को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement