Advertisement
नौसेना अधिकारी के घर डाका
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के पास आनंदबाग कॉलोनी में अंडमान निकोबार में पदस्थापित नवल ऑफिसर दिवाकर प्रसाद झा के घर शुक्रवार सुबह सात अपराधियों ने मिलकर हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 घंटों के भीतर ही मामले […]
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के पास आनंदबाग कॉलोनी में अंडमान निकोबार में पदस्थापित नवल ऑफिसर दिवाकर प्रसाद झा के घर शुक्रवार सुबह सात अपराधियों ने मिलकर हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा कर डकैती में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से डकैती के दौरान इस्तेमाल किया गया कट्टा, एक खोखा, छह मोबाइल समेत करीब एक हजार रुपये बरामद कर लिये गये.
डकैती के दौरान अपराधियों ने घर के सदस्यों से मारपीट की, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने घर के भीतर गोली भी चला दी. घटना की सूचना पर सुबह सात बजे पहुंची पुलिस ने घर के भीतर से अपराधियों का एक स्कूल बैग बरामद किया. इसमें दो नाबालिगों लड़कों की तस्वीर मिली जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी.
गिरफ्तार अपराधियों में नितीश मंडल (19) और उसका बड़ा भाई मनीष मंडल (25) शामिल है. पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. पुलिस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है. आरोपित के बैग से एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया है जो कि गुरुद्वारा रोड निवासी मो शहबाज का है. पुलिस काे आशंका है कि उक्त अपराधी आधार कार्ड को सिम खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
अंकिता और आशुतोष का मार्शल आर्ट देख भागे अपराधी
घटना के वक्त घर में अधिकारी की मां जनता देवी, पिता महेंद्र प्रसाद झा, दो भांजे आशुतोष झा उर्फ मोहन और रवि समेत उनकी भांजी अंकिता उर्फ अंशू मौजूद थे. अपराधियों द्वारा लूटपाट के दौरान घर के सभी सदस्यों की नींद खुल गयी थी. वहीं अंकिता और आशुतोष ने लूटपाट कर रहे अपराधियों पर अपने मार्शल आर्ट का इस्तेमाल किया, जिसे देख उक्त अपराधी भाग खड़े हुए. परिजनों ने बताया कि अगर दोनों ने अपना मार्शल आर्ट इस्तेमाल नहीं किया होता तो अपराधी घर के अन्य सामान को भी लूट कर ले जाते. डकैती के दौरान अपराधी अधिकारी की मां जनता देवी के गले से सोने का चेन (55 हजार रुपये), कान की एक जोड़ी बालियां (15 हजार रुपये) और गद्दे के नीचे रखे 25 हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement