Advertisement
लूटपाट करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास विगत शनिवार देर रात ट्रक चालकों से मारपीट कर मोबाइल और पैसे लूट लिये गये थेमामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार […]
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास विगत शनिवार देर रात ट्रक चालकों से मारपीट कर मोबाइल और पैसे लूट लिये गये थेमामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार और डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार टीम में शामिल थे.
मामले में पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से लूटे मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी की. आरोपितों के पास से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र से कुछ दिन पूर्व लूटा गया मोबाइल फोन भी बरमद किया गया है. पकड़े गये आरोपितों में संदीप मंडल, वासुकि मंडल, गोलू यादव और रोहित कुमार शामिल हैं.
तीन चोर गिरफ्तार. सच्चिदानंद नगर में सोमवार सुबह चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये चोर मोनू कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य चोर को गिरफ्तार कर लिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मोनू ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ राजेश कुमार रजक के घर चोरी करने आये तीन लोगों में आलोक कुमार, रघु कुमार और बिट्टु कुमार थे. आरोपितों के घर पर छापेमारी के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर मोबाइल और गैस सिलिंडर बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement