Advertisement
अगुवानी पुल 11 माह में होगा तैयार, घटेगी दूरियां
भागलपुर : गंगा नदी पर अगवानी-सुलतानगंज पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. सुलतानगंज और अगुवानी घाट पुल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. यह 11 माह में बन कर तैयार हो जायेगा. पुल निर्माण निगम ने सौंपे गये अपने कार्य प्रोग्रेस रिपोर्ट में 11 जनवरी 2019 तक पुल बना कर तैयार करने […]
भागलपुर : गंगा नदी पर अगवानी-सुलतानगंज पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. सुलतानगंज और अगुवानी घाट पुल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. यह 11 माह में बन कर तैयार हो जायेगा. पुल निर्माण निगम ने सौंपे गये अपने कार्य प्रोग्रेस रिपोर्ट में 11 जनवरी 2019 तक पुल बना कर तैयार करने की संभावना व्यक्त की है.
इन 11 माह में अगर पुल बन कर तैयार हो जाता है, तो अगुवानी उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरियां घट जायेंगी. खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय, महेशखुंट, मुंगेर, सुल्तानगंज, तारापुर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर, जमुई, बांका, सुल्तानगंज, भागलपुर आदि के बीच कम समय में आना-जाना आसान हो जायेगा. पुल बनने से विक्रमशिला सेतु और मोकामा पुल पर वाहनों का दबाव भी कम हो जायेगा.
जमीन अधिग्रहण
जमीन अधिग्रहण पर लगभग 86.15 करोड़ खर्च होंगे. डीएलओ, खगड़िया के खाते में यह राशि जमा हो गयी है. जल्द ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू होगी. इससे पहले अधिग्रहण के लिए सामाजिक-आर्थिक प्रभाव आकलन (एसआइए) के आधार पर आद्री ने भागलपुर डीएम को रिपोर्ट भी सौंप दी है.
भागलपुर की ओर पुल के एप्रोच रोड के लिए 91.164 एकड़ जमीन अधिग्रहण होगी. वहीं खगड़िया की ओर 312.779 एकड़ जमीन अधिग्रहण होनी है. 12 मौजा का सर्वे हो गया है. डीएम, खगड़िया को आद्री की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है. शेष पांच मौजा व पार्ट-टू मौजा का भी आद्री ने खगड़िया डीएलओ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस पर जनसुनवाई भी हो गयी है. साथ ही इस रिपोर्ट को खगड़िया डीएम काे भी सौंप दिया गया है.
महत्वपूर्ण बातें
एप्रोच रोड के लिए भागलपुर की ओर होगा जमीन अधिग्रहण : 91.164 एकड़
खगड़िया की ओर होगा जमीन अधिग्रहण : 312.779 एकड़
आद्री ने सौंपी भागलपुर व खगड़िया डीएम को सौंपी रिपोर्ट
आद्री रिपोर्ट पर जनसुनवाई भी हुई पूरी
जमीन अधिग्रहण के लिए खगड़िया डीएलओ के खाते में जमा हुई राशि
गंगा ब्रिज एक नजर में
स्थल : सुल्तानगंज से अगुवानी घाट
एग्रीमेंट राशि : 859 करोड़
ब्रिज का प्रकार : स्टे केबल आरसीसी
पुल लंबाई : 3.16 किमी
पहुंच पथ की लंबाई : 25 किमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement