भागलपुर: राजकीय पॉलीटेक्निक में बनाये गये वज्र गृह में रखे इवीएम की सुरक्षा व मतगणना का सीधा प्रसारण होगा. वज्र गृह के पीछे इसके लिए एक पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में सभी प्रत्याशी रह सकते हैं.
बुधवार को सीसीटीवी से पंडाल में लगाये गये टेलीविजन सेट पर सीधा प्रसारण शुरू किया गया. यह प्रसार मतगणना तक जारी रहेगा. वज्र गृह में रखे इवीएम की सुरक्षा व पारदर्शिता के लिए आयोग के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है.
सीसीटीवी कैमरे से पूरे वज्र गृह पर नजर रखी जा रही है. पंडाल में लगे टेलीविजन पर पॉलीटेक्निक के मुख्य द्वार से अंदर तक लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइव फीड का प्रसारण किया जायेगा.