10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी निर्माण कार्यों के लिए मिलेगा बालू

कार्यपालक अभियंताओं के कांट्रैक्टरों को बीएसएमसी कार्यालय में राशि जमा करनी होगी ब्रजेश भागलपुर : बालू के अभाव में फंसी सभी सरकारी निर्माण योजनाओं की राह खुलेगी. जिले में चल रही निर्माण योजनाओं को पूरा करने के लिए बालू मिलेगा. खान व भूतत्व विभाग ने सरकारी निर्माण योजनाओं को बालू उपलब्ध कराने का फैसला लिया […]

कार्यपालक अभियंताओं के कांट्रैक्टरों को बीएसएमसी कार्यालय में राशि जमा करनी होगी
ब्रजेश
भागलपुर : बालू के अभाव में फंसी सभी सरकारी निर्माण योजनाओं की राह खुलेगी. जिले में चल रही निर्माण योजनाओं को पूरा करने के लिए बालू मिलेगा. खान व भूतत्व विभाग ने सरकारी निर्माण योजनाओं को बालू उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.
विभाग के निदेशक ने जिलाधिकारी के नाम नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को यह निर्देश दें कि वह अपनी आवश्यकतानुसार बालू का भुगतान बिहार स्टेट खनिज निगम (बीएसएमसी) के कार्यालय में करे. उन्हें यह बता दें कि किस जिले का पीला व सफेद बालू चाहिए. कार्यपालक अभियंताओं के कांट्रैक्टरों द्वारा यह राशि बीएसएमसी कार्यालय में जमा की जा सकती है. जमा राशि पर कार्यालय से उन्हें चालान मिलेगा. तत्पश्चात वह अपने वाहन से बालू प्राप्त कर सकते है, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि बालू के परिवहन में ओवरलोडिंग नहीं हो. जीपीएस या डिजिटल लॉक युक्त वाहन की ही प्रयोग किया जाये.
बफर स्टॉक खोलने का निर्णय, नहीं मिली जमीन
बालू-गिट्टी भंडारण के लिए दूसरे जिलों की तरह भागलपुर में भी बफर स्टॉक खोलने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. अभी तक जमीन ही नहीं मिली है. विभाग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी असंगबा चुका आओ ने सभी बफर स्टॉक में तत्काल एक लाख घन फीट बालू भंडारण की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है. खनन पदाधिकारी व डीपो मैनेजर को निर्देश दिया है कि दोनों आपसी समन्वय कर भंडारण की व्यवस्था करें. बफर स्टॉक की सुरक्षा के लिए होम गार्ड प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.
वाहनों में जीपीएस नहीं लगने से शुरू नहीं हो सका है बालू खनन
बालू खनन के लिए तीन घाट महियामा, मानिकपुर व बथानी घाट की बंदोबस्ती हो गयी है, लेकिन वाहनों में अभी तक जीपीएस नहीं लगा है. इसके चलते उक्त घाटों से बालू खनन शुरू नहीं हो सका है. अभी और दर्जन भर घाटों की बंदोबस्ती होनी है. घाटों की नीलामी की बोली के लिए 24 जनवरी निर्धारित है.
बालू के अभाव में सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए कार्य विभागों को प्राथमिकता दी जा रही है.मार्च तक में निर्माण कार्य पूरा करना है. निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए बालू की व्यवस्था की गयी है. जमा राशि के आधार पर बफर स्टॉक से बालू उपलब्ध करायी जायेगी.
प्रसून पराग, डिपो प्रबंधक, बिहार स्टेट खनिज निगम, भागलपुर
भुगतान प्रक्रिया
बीएसएमसी कार्यालय में डिमांड ड्राफ्ट जमा किया जा सकता है. डिमांड ड्राफ्ट बीएसएमसी लिमिटेड के नाम से होगा.
तिलकामांझी पुलिस की पहल बन सकती है अन्य थानों के लिए नजीर
थाना आने वालों को भी बताते हैं कैसे करें अपने वाहनों की सुरक्षा
अंकित अानंद
भागलपुर : कुछ माह पूर्व शुरू की गयी तिलकामांझी थाने की एक छोटी-सी पहल अब अन्य थानों के लिए नजीर बन सकती है. तिलकामांझी के थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने अपने प्रयास से थाना क्षेत्र में जगह-जगह अपने-अपने वाहनों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बोर्ड लगवाया है. इस पहल के सकारात्मक परिणामों के बाद अब थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में एटीएम में होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब ऐसे जागरूकता बैनरों को 20 एटीएम मशीनों के पास लगाने की कवायद में लगी हुई है.
करीब तीन माह पूर्व तिलकामांझी थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में 15 जगहों को चिह्नित किया गया जहां वाहन चारी की सर्वाधिक घटना होती थी. जिसके बाद उन्होंने उन जगहों पर वाहन चोरी से बचाव से संबंधित बोर्ड तैयार करवा कर लगवाया. इसमें अपने वाहनों में हैंडिल और व्हील लॉक का प्रयोग करने, वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने जैसे बिंदुओं का उल्लेख किया गया है. थानाध्यक्ष के इस प्रयास से न केवल चोरी के वारदात कम हुए हैं, बल्कि इलाके के लोगों में भी धीरे-धीरे अपने वाहनों को लेकर असुरक्षा की भावना कम हुई. इस पहल की सराहना क्षेत्र के लोग ही नहीं, बल्कि वरीय पुलिस अधिकारी भी करते हैं. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि जल्द ही इस पहल को सभी थानों में भी लागू करवाया जाएगा.
प्रयास से सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े. वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक तीन माह पूर्व तक प्रति माह 15 से 20 मोटरसाइकिल चोरी की घटना तिलकामांझी थाना में दर्ज की जाती थी. जोकि विगत तीन माह से अब 6-8 के बीच आ गयी है. वहीं थानाध्यक्ष का दावा है कि अगर बोर्ड में दिए गए बिंदुओं का लोग पालन करने लगे तो इलाके में वाहन चोरी की घटना पर नकेल लगेगी.
इन जगहों पर लगवाया चोरों से सावधान रहने का बोर्ड
सैंडिस कम्पाउंड के चारों मुख्य द्वार, न्यायालय का मुख्य द्वार, पटल बाबू रोड स्थित सूपर मार्केट काम्प्लेक्स और डा. डीपी सिंह क्लिनिक के बाहर, कचहरी चौक, बड़ी पोस्ट ऑफिस, तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी स्थित नारायण काम्प्लेक्स, थाना के दीवार समेत कुछ अन्य जगहों पर ये बोर्ड लगावाए गए.
एटीएम सेंटरों में दिखेगा तिलकामांझी पुलिस का बैनर
तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि वाहन चोरी के विरूद्ध चलाए गए उनके जागरूकता पहल के साकारात्मक परिणामों के अब एटीएम सेंटरों में धोखाधड़ी को रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसके लिए 20 एटीएम के लिए 20 बैनर तैयार करवाए गए हैं. जिन्हें जल्द ही सेंटरों में एटीएम मशीन के पास लगाया जाएगा.
बैनर में इन बिंदुओं का किया गया उल्लेख
एटीएम में एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश करें.
अपना एटीएम कार्ड किसी अन्य व्यक्ति से उपयोग न करवाएं.
हमेशा पिन की गोपनीयता बनाकर रखें.
किसी संदिग्ध पर शक होने पर तुरंत सूचित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें