20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाविक महेंद्र व छोटू ने पांच बच्चों को निकाला

सबौर : नव वर्ष की नयी किरण रजंदीपुर पर पड़ते ही कई घरों के चिराग बुझ गये होते, गर सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे बच्चों की चीख सुन कर नाविक महेंद्र मंडल, छोटू मंडल सहित सहयोगी चैतू मंडल, वसंत मंडल, जालो मंडल दो नाव लेकर घटनास्थल ओर न निकले होते. इन लोगों ने पांच डूबते […]

सबौर : नव वर्ष की नयी किरण रजंदीपुर पर पड़ते ही कई घरों के चिराग बुझ गये होते, गर सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे बच्चों की चीख सुन कर नाविक महेंद्र मंडल, छोटू मंडल सहित सहयोगी चैतू मंडल, वसंत मंडल, जालो मंडल दो नाव लेकर घटनास्थल ओर न निकले होते. इन लोगों ने पांच डूबते किशोरों को निकाल लिया, जबकि एक लड़का खुद ही तैरता हुआ किनारा आ गया.
हालांकि बाद में तीन अन्य की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. इस नाव हादसे ने लोगों को इस कदर दुखी कर दिया कि कोई किसी को हैप्पी न्यू इयर भी नहीं कह सका. सीओ तरुण केशरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी थी. डीएसपी राजेश प्रभाकर भी आये और स्थानीय लोगों द्वारा बचाये गये बच्चों से मिले. बीडीओ ममता प्रिया घटना से दहल गयीं और काफी समय रोती रहीं.
घटनास्थल पर अंचलाधिकारी तरुण केशरी, सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर मंडल, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र मंडल, समाजसेवी जयप्रकाश मंडल, विनोद कुमार उर्फ विन्नो, राजकुमार मंडल, सुबोध कुमार, सुमन लाल, मोहन मंडल, सुबोध मंडल, विनोद मंडल, योगी मंडल, राजकिशोर मंडल, गुण सागर मंडल, विलास मंडल, निर्मल कुमार, फुदो मंडल आदि ने प्रशासन को सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें