20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कारोबारी सहित पांच लोगों से देर शाम तक हुई पूछताछ

सृजन घोटाला : आरोपितों के परिजनों पर कसने लगा सीबीआइ का शिकंजा भागलपुर : सृजन के आरोपितों के परिजनों पर सीबीआइ ने शनिवार को शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इसमें शहर के एक बिजनेसमैन, एक बिजनेसमैन सह राजनीतिक दल के नेता के अलावा तीन अन्य लोगों को सुबह सबौर कैंप कार्यालय में बुलाया गया. उन […]

सृजन घोटाला : आरोपितों के परिजनों पर कसने लगा सीबीआइ का शिकंजा

भागलपुर : सृजन के आरोपितों के परिजनों पर सीबीआइ ने शनिवार को शिकंजा कसना शुरू कर दिया. इसमें शहर के एक बिजनेसमैन, एक बिजनेसमैन सह राजनीतिक दल के नेता के अलावा तीन अन्य लोगों को सुबह सबौर कैंप कार्यालय में बुलाया गया. उन लोगों से दिन भर पूछताछ की गयी. यह पूछताछ सीबीआइ की टीम ने कई पालियों में की.
दो कारोबारी सहित…
इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए संपत्ति मामलों पर सीबीआइ अधिकारियों से चर्चा की. इडी के वरीय अधिकारी एक दो दिन में दस्तक देनेवाले हैं. हालांकि, मामले को लेकर एजेंसी की तरफ से गोपनीयता बरतते हुए कोई पुष्टि नहीं की जा रही है.
आरोपित बैंक अधिकारी से पूछताछ
शनिवार को एक आरोपित बैंक अधिकारी को सबौर कैंप कार्यालय बुलाया गया और उनसे लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की गयी है. सूत्रों की मानें तो सीबीआइ को आरोपित बैंकों की ओर से जो पुराने दस्तावेज मिले थे, उसका अध्ययन कर प्रश्नावली तैयार की गयी है. पुराने दस्तावेज में ट्रांजेक्शन से संबंधित कई खामियां नजर आयी है. पूछताछ के बाद सीबीआइ कुछ विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व व्यवसायी तक भी पहुंच सकती है. दो दिन पहले भी बैंक के दो अधिकारी से पूछताछ की गयी थी.
सीएम के दौरे की सूचना के बाद आयी तेजी
सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा दौरे की सूचना के बाद सीबीआइ जांच में तेजी आ गयी है. इस कारण अचानक सबौर कैंप कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले लोगों, बैंक प्रतिनिधियों सहित अन्य को बुलाकर पूछताछ की जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
कई पालियों में चला सीबीआइ के सवाल-जवाब का दौर
सीबीआइ की नयी
टीम ने की पूछताछ
सीबीआइ की नयी टीम ने दो लोगों से पूछताछ की. विभिन्न पालियों में पूछताछ में टीम एक ही बात को लेकर बार-बार चर्चा कर रही थी कि जो आरोपित एसआइटी की गिरफ्त में नहीं आये हैं, वह अभी कहां हैं. आरोपित के बारे में अता-पता नहीं लगने से चार्जशीट भी पुख्ता तौर पर तैयार नहीं हो पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सृजन के जरिये कई लोगों को धनकुबेर बनने का राज आरोपित के पास ही है.
तीन की गिरफ्तारी को लेकर हो रही चर्चा
सृजन घोटाले में तीन की गिरफ्तारी होने की चर्चा भी प्रशासनिक गलियारे में रही. इसमें शहर के दो बड़े बिजनेसमैन व एक सृजन के बड़े अधिकारी हैं. बताया जाता है कि घोटाला होने के बाद तीनों पर एसआइटी की शक की सूई भी घूमी थी. इसके बाद वे कुछ दिनों के लिये शहर से गायब भी हो गये थे. मगर सीबीआइ के हाथों में जांच चले जाने पर वे शहर वापस आ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें