नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में किसान सियाराम मंडल की पत्नी उर्मिला देवी पर हमला करने के मामले में एक आरोपित अजय यादव को नाथनगर पुलिस ने सोमवार को शंकरपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि अजय जानलेवा हमला करने जेवर छीनने और छेड़खानी करने का आरोपित है.
हालांकि नाथनगर थाने में उसका कोई अापराधिक इतिहास नहीं निकला. मगर सियाराम मंडल बताते हैं कि उसपर नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थानो में लूट, छिनतई, डकैती, हत्या आदि के मामले दर्ज हैं. पिछले साल उसने अपने दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ किया था और विरोध करने पर अजय ने उसे गोली मार दी थी.
बता दें कि शनिवार को शंकरपुर में अपराधियों ने खेत की रखवाली कर रही उर्मिला देवी पति सियाराम मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने उसे निर्वस्त्र कर कचिया से उसका हाथ काट दिया और जेवर छीन लिये थे. बाद में परिजनों और स्थानीय लोगों ने पहुंच कर उसकी जान बचायी थी. मामले में महिला ने नौ नामजद सहित चौदह लोगों को आरोपित बनाया है.