वह बार-बार मायके से कभी 20 हजार तो कभी एक लाख रुपये दहेज लाने को बोलता था. ना कहने पर उसकी पिटाई होती थी. करीब दो-तीन माह पहले रीना ने अपने पति राजीव के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कर दिया. रीना ने बताया कि खुद को फंसता देख राजीव ने लिखित माफीनामा कर उसे लेकर गाजियाबाद गया, जहां उसने पहले की तरह फिर अपना रूप दिखा दिया. पिता राजेंद्र को दूसरे के जरिये जानकारी हुई तो वह गाजियाबाद जाकर बेटी को 15 दिन पहले अपने घर ले आये. राजीव ने फिर फोन से धमकी देना शुरू किया तो कोर्ट में उसके खिलाफ सनहा दर्ज हो गया.
Advertisement
पत्नी को थप्पड़ मार उठा ले गया दो साल के बच्चे को
भागलपुर : एसएसपी कार्यालय पर पहुंची बबरगंज ओपी निवासी के कुतुबगंज निवासी राजेंद्र कुमार मोदी की बेटी रीना कुमारी (25 वर्ष)की शादी आज से करीब छह साल पहले खगड़िया जिले के गोगरी थानाक्षेत्र के बड़हरा निवासी राजीव कुमार चौरसिया से हुई थी. दोनों से वर्तमान में दो बेटी क्रमश: पांच वर्षीय शालू, साढ़े तीन साल […]
भागलपुर : एसएसपी कार्यालय पर पहुंची बबरगंज ओपी निवासी के कुतुबगंज निवासी राजेंद्र कुमार मोदी की बेटी रीना कुमारी (25 वर्ष)की शादी आज से करीब छह साल पहले खगड़िया जिले के गोगरी थानाक्षेत्र के बड़हरा निवासी राजीव कुमार चौरसिया से हुई थी. दोनों से वर्तमान में दो बेटी क्रमश: पांच वर्षीय शालू, साढ़े तीन साल की भूमि व दो वर्षीय अर्पित हुए. बकौल रीना, राजीव यूपी के गाजियाबाद में ठेके पर पेंट-पॉलिश का काम करता था. वह अपने पति के साथ गाजियाबाद गयी तो वहां पर राजीव उसे शराब के नशे में मारता-पीटता था.
थाने से खदेड़ दी गयी रीना. रीना ने बताया कि 24 नवंबर को अपराह्न एक बजे वह अपने बच्चाें के संग घर में थी. इसी दौरान राजीव आया और उससे पीने को पानी मांगा. उस दाैरान उसने खेल रहे दो साल के बेटे अर्पित को गोद में उठाया और जाने लगा. रीना ने विरोध किया तो उसे थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. पीड़िता इसकी शिकायत करने जब बबरगंज थाने गयी ताे वहां पर उसकी पुलिस ने नहीं सुनी और मुकदमा दर्ज कराने के लिए खगड़िया जाने की सलाह दे डाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement