13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद होंगे कई बदलाव डेमोंस्ट्रेटर करेंगे टेबलेशन

विश्वविद्यालय ने तैयार किया एकेडमिक प्लान भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छठ पर्व के बाद कई बदलाव नजर आयेंगे. एडमिशन, परीक्षा, टेबलेशन और रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिये जा चुके हैं. इसे पूजा के बाद लागू किया जायेगा. टेबलेशन में डेमोंस्ट्रेटर को रखने का भी निर्णय लिया गया है. छठ […]

विश्वविद्यालय ने तैयार किया एकेडमिक प्लान

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छठ पर्व के बाद कई बदलाव नजर आयेंगे. एडमिशन, परीक्षा, टेबलेशन और रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिये जा चुके हैं. इसे पूजा के बाद लागू किया जायेगा. टेबलेशन में डेमोंस्ट्रेटर को रखने का भी निर्णय लिया गया है. छठ तक पूजा अवकाश है. इसके बाद विश्वविद्यालय खुलेगा.
परीक्षा का होगा रिव्यू
विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि छठ के बाद विवि खुलने पर परीक्षा का रिव्यू किया जायेगा. इसमें यह देखा जायेगा कि परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशन में विलंब की क्या वजह है. दरअसल, पार्ट थर्ड पार्ट का मूल्यांकन हो चुका है. इसके टेबलेशन में टीचर नहीं आना चाह रहे हैं. विवि ने फैसला लिया है कि टीचर नहीं आयेंगे, तो डेमोंस्ट्रेटर को रख कर कार्य संपन्न करा लिया जायेगा.
पीजी का एकेडमिक प्लान तैयार
विवि ने पीजी विभागों का एकेडमिक प्लान तैयार कर लिया है. पीजी का प्रोस्पैक्टस भी तैयार हो चुका है. लेकिन इसे लागू करने में पार्ट थ्री का रिजल्ट बाधक बन गया है. जब तक पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो जाता, तब तक पीजी में नामांकन की घोषणा नहीं की जा सकती. लेकिन पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए टेबलेशन का काम रुक गया है.
परीक्षा व छात्र संघ चुनाव पर बोले कुलपति
अभी थर्ड पार्ट का रिजल्ट जल्दी जारी करने में लगे हैं. इसके बाद पीजी में एडमिशन भी शुरू करना है. एक्ट में कहीं नहीं लिखा है कि सिर्फ टीचर ही टेबलेशन कर सकते हैं. इसमें तो सिर्फ अंकों को जोड़ना होता है. इस कारण डेमोंस्ट्रेटर को रखा जायेगा. छठ के बाद परीक्षा संबंधी सारे कामों में तेजी लायी जायेगी. उद्देश्य सिर्फ सत्र नियमित करना है. जहां तक छात्र संघ चुनाव का सवाल है, तो इसे तो जबरन टाल दिया गया है. अब यह टल गया है, तो टल गया. लिंगदोह कमेटी भी कहती है कि सत्र प्रारंभ होते ही चुनाव करा लेना है. इसमें काफी विलंब भी हो गया है. अब अगले सत्र में चुनाव करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें