भागलपुर: टीएमबीयू की मेजबानी में 15 से 18 अक्तूबर तक चलने वाली इस्ट जोन अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाचार लिखे जाने तक 14 विवि की पुरुष व महिला टीमें भागलपुर पहुंच चुकी हैं. उन टीमों को धर्मशाला व पीजी होस्टलों में ठहराया गया है. मैच के लिए चार कोर्ट बनाये गये हैं.
डे-नाइट मैच खेले जायेंगे. रविवार को प्रभारी कुलपति व कमिश्नर प्रतियोगिता उद्घाटन करेंगे. आयोजन सचिव डॉ सदानंद झा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 24 विवि के 44 टीमें भाग लेगी. इनमें 24 पुरुष व 20 महिला टीम शामिल हैं. अब तक मणिपुर विवि, ललित नारायण मिथिला विवि, कल्याणी विवि, सरगुजा विवि, एमजीके विवि बनारस, बर्द्धमान विवि, विश्व भारती विवि, उत्कल विवि, बहरामपुर विवि , दुर्ग विवि, पंडित रविशंकर विवि, तिलकामांझी भागलपुर विवि, बनारस हिंदू विवि, एपीएस विवि रीवा की टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. बाकी टीमें के देर रात तक पहुंचने की संभावना है.
धर्मशाला व होस्टल में टीमों को ठहराने की व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन के मौका पर एक घंटा का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम, बीआरएम व एमएएम कॉलेज नवगछिया के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.
टीम मैनेजर के साथ आयोजन समिति की बैठक: प्रतियोगिता के नियम व कानून को लेकर देर शाम विवि स्टेडियम में विभिन्न विवि के टीम मैनेजर व विवि आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें खेल नियमों से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस बात पर जोर दिया गया कि मैच से एक घंटा पूर्व टीम को आयोजन समिति के अधिकारियों के समक्ष रिपोर्ट करनी है. टीम से संबंधित सारे कागजात जमा करना है. मौके पर क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ सदानंद झा, पूर्व सचिव प्रो तपन कुमार घोष, डॉ केष्कर ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ इकबाल अहमद, रेफरी संतोष वर्मा आदि उपस्थित थे.