शुभंकर
सुल्तानगंज : लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही नेताओं का दौरा तेज हो गया है. सभी विकास का भरोसा दिला कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन, इससे पहले समस्याओं से कराहती ऐतिहासिक अजगैवी नगरी पर किसी की नजर नहीं गयी. सावन माह को छोड़ कर वर्ष भर यहां समस्याएं मुंह बाये खड़ी रहती है.
वादे तो बहुत हुए, लेकिन उन्हें पूरा करने की ठोस पहल नहीं हुई. स्थानीय ही नहीं जिले भर के लोगों की मांग है कि श्रवणी मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा मिले, लेकिन इसके प्रति कोई भी नेता गंभीर नहीं हैं.