कहलगांव : एसएसपी कॉलेज में उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गयी है. अध्यक्ष पद के लिए मिथुन कुमार और सचिन कुमार, उपाध्यक्ष के लिए नेहा कुमारी व शिल्पी कुमारी, सचिव के लिए धनंजय कुमार, संयुक्त सचिव के लिए मो वसीम अकरम, दो विवि प्रतिनिधि के लिए वर्षा कुमारी, प्रफुल्ल कुमार और निरंजन कु महतो अभ्यर्थी हैं.
वर्ग प्रतिनिधि के लिए बीए पार्ट वन के लिए अमर कुमार, पार्ट टू के लिए स्वीकृति सिन्हा, पार्ट थ्री के लिए दीपक कु साह, बीएससी पार्ट वन के लिए आलोक गुप्ता, पार्ट टू के लिए हेमंत कुमार के नामों का प्रकाशन किया गया. सचिव धनंजय कुमार तथा संयुक्त सचिव मो वसीम अकरम चुने गये.