भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल से नाराज लोगों ने गुरुवार की दोपहर कार्यालय महाप्रबंधक विनोद असवाल की उनके ही चेंबर में पिटाई कर दी. घटना से पहले सीइओ संजीव सिन्हा को भी उनके कार्यालय चेंबर में गाली-गलौज की गयी. आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. इसके चलते लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यालय रणक्षेत्र बना रहा. सूचना मिलने पर सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा, डीएसपी शहरयार अख्तर व पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
लेकिन इससे पहले ही हंगामा करनेवाले भाग निकले. घटना के वक्त उपभोक्ताओं में से कोई बिल विपत्र सुधार कराने, तो कोई नया कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वे सभी लंबे समय से कंपनी से नाराज चल रहे थे. हालांकि, तात्कालिक कारण गोराडीह के अगरपुर में तार गिरने से मौत मामले में जेल गये कर्मियों के परिजनों द्वारा हंगामा बताया जाता है. जेल गये कर्मियों के परिजनों ने सीइओ व जीएम पर जानबूझ कर कर्मियों को फंसाने का आरोप लगाया है.
इस घटना में जेइ हिमांशु शेखर की मां सविता देवी जख्मी हो गयी. अगरपुर में ताजिया जुलूस पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. कई घायल हुए थे. इस मामले में सीनियर इंजीनियर अजय कुमार, हिमांशु कुमार, ऑपरेटर पंकज यादव उर्फ रुदल यादव को जेल भेज दिया गया था.