भागलपुर : बैंकों की छुट्टी में अभी देरी है. मगर, अभी से ही एटीएम कैशलेस हो गया है. दुर्गापूजा से लेकर गांधी जयंती तक जब चार दिनों की बैंकों में छुट्टी रहेगी, तो इस दौरान एटीएम की व्यवस्था क्या रहेगी, इसका अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं. हालांकि, एसबीआइ ने स्पष्ट कर दिया है कि छुट्टी के दिनों में भी वेंडर को कैश उपलब्ध कराया जायेगा,
ताकि वह एटीएम को कैश से मेंटेन कर सके. बैंक को नकदी संकट नहीं है. इस कारण पूजा के दौरान जब कभी, जो काेई एटीएम खाली होगा, उसमें तुरंत कैश भरा जायेगा. लेकिन अन्य सरकारी व प्राइवेट बैंक ने अवकाश के दौरान एटीएम मेंटेन के लिए कोई खास रणनीति नहीं बनायी है. मंगलवार को शहर के ज्यादातर एटीएम खाली रहे और इसकी वजह से लोग भटकते रहे. पूजा की खरीदारी के लिए घर से बाजार पहुंचने लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी.
एटीएम में पैसा नहीं होने की समस्या विगत कई दिनों से है. जिले भर में 28 विभिन्न बैंकों की 236 शाखाएं हैं. एटीएम 262 है, जिसमें अंदरूनी शहर में 133 एटीएम है और इसके 90 फीसदी एटीएम से पैसा नहीं मिल रहा है. त्योहार के समय में बड़ी संख्या में खरीदार तो बाजार पहुंचे लेकिन कैश नहीं रहने से परेशान होते रहे.