भागलपुर: सोमवार को बाजार क्षेत्र में 20 घंटे बिजली ठप रही. इसके चलते दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा. रविवार रात लगभग दो बजे से मोजाहिदपुर पावर हाउस के हॉस्पटिल फीडर को ऑपरेटर ने कंपनी के निर्देश पर बंद कर दिया. सुबह लगभग पांच बजे से एक घंटे के लिए फीडर चालू रहा.
इसके बाद पुन: इस फीडर को पेड़ की टहनी छंटाई के नाम पर बंद कर दिया गया. सदर अनुमंडलाधिकारी से कंपनी को निर्देश मिला है कि मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद रखने से पहले उनसे पूछना होगा. मगर, अफसर की भी नहीं सुनी गयी. पुन: जब फीडर को चालू किया और घंटे-डेढ़ घंटे आपूर्ति भी नहीं हुई कि दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 ब्रेक डाउन हो गया.
इस लाइन पर स्थापित मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित नाथनगर व जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली ठप हो गयी. फॉल्ट ढूंढ़ने के नाम खेल होता रहा. रात 10 बजे लाइन रिस्टोर हुआ, तो आपूर्ति बहाल हो सकी. तब तक बाजार ही बंद हो गया. रविवार रात दो बजे से सोमवार रात 10 बजे तक यानी, 20 घंटे बिजली संकट का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस बीच बिजली मिली, लेकिन परेशानी बनी रही.
मेंटेनेंस के बाद भी ब्रेकडाउन: लाइन मेंटेनेंस के बाद भी ब्रेकडाउन होना कंपनी के कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लग रहा है. बीते गुरुवार को कंपनी ने पूर्व घोषित योजना के तहत आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 को साढ़े पांच घंटे बंद रख कर मेंटेनेंस कराया था.
गुड्डी बादरपुर में जले ट्रांसफॉर्मर को 100 के ट्रांसफॉर्मर से बदल दिया गया है. यह जानकारी सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने के साथ उन्हें नो लोड पर चार्ज में दिया गया है. चार्ज के बाद इस पर बिजली को लोड दिया जायेगा.