कहलगांव : अनादिपुर और जानमोहम्मदपुर गांव के पास एनएच 80 पर बुधवार देर शाम लगभग सात बजे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गौघट्टा निवासी राजेश कुमार महलदार (24) और छोटू सिंह उर्फ मिथुन सिंह (22) शव का अंतिम संस्कार के लिए बटेश्वर जा रहे थे. शिवनारायणपुर से एक बाइक से लिफ्ट लेकर वे अनादिपुर की ओर आ रहे थे. जानमोहम्मदपुर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधे ठोकर मार दी.
छोटू की मौके पर ही मौत हो गयी और राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार मौके से भाग निकला. कहलगांव पुलिस के गश्ती दल ने दोनों को अस्पताल लाया. छोटू उर्फ मिथुन को मृत घोषित कर दिया. राजेश काे प्रारंभिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.