जब वह बुरी तरह से घायल हो गया, तो उसके दोस्तों ने उसे पास स्थित पानी से भरे एक नाले में फेंक फरार हो गये. इस हमले में उसके दोनों हाथ की हथेली और बम के छर्रे से उसकी बायीं आंख,मुंह पर जख्म हो गया. घायल छोटू की मां किरण देवी ने बताया कि छोटू खाना खाकर बिना कुछ बताये ही घर से निकल गया. इस बीच घर के सभी लोग खाना खाकर हाथ धो ही रहे थे कि तभी तीन बम के फटने की आवाज सुने. आधे घंटे के बाद उसका बेटा छोटू खून से सना घर आया और पूरी घटना बतायी. उसे आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Advertisement
दोस्तों ने कब्रिस्तान बुला मारा बम
भागलपुर: घर के पीछे बाड़ी में टहल रहे युवक को उसके आधा दर्जन दोस्तों ने पहले कब्रिस्तान में बुलाया फिर उस पर ताबड़तोड़ तीन बम से हमला कर घायल कर दिया. हमलावरों का जी नहीं भरा, तो उसे नाले में फेंक मौके से फरार हो गये. घायल युवक को उसके परिजनों ने मायागंज हॉस्पिटल में […]
भागलपुर: घर के पीछे बाड़ी में टहल रहे युवक को उसके आधा दर्जन दोस्तों ने पहले कब्रिस्तान में बुलाया फिर उस पर ताबड़तोड़ तीन बम से हमला कर घायल कर दिया. हमलावरों का जी नहीं भरा, तो उसे नाले में फेंक मौके से फरार हो गये. घायल युवक को उसके परिजनों ने मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अपने तफ्तीश में इस हमले की कहानी को शक की नजर से देख रही है. घटना रविवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे बबरगंज थानाक्षेत्र के सकरुल्लाहचक की है.
बबरगंज थानाक्षेत्र के मोदीनगर के जामुन मंडल का पुत्र छोटू कुमार (17) ने बताया कि घायल रविवार की दोपहर एक बजे के करीब खाना खाने के बाद वह अपने घर के पीछे स्थित अपनी बाड़ी में टहल रहा था. तभी उसके दोस्त अमित कुमार, विकास कुमार, राहुल पोद्दार, सूरज दास, चंदन पोद्दार और पोकस पासी ने उसे इशारा कर घर से बाहर बुलाया आैर घूमने चलने के बहाने सकरूल्लाहचक स्थित कब्रिस्तान लेकर गये. वहां पहुंचते ही उक्त दोस्तों ने उस पर ताबड़तोड़ बम से हमला कर दिया.
दो हजार रुपये देने से मना करने के बाद रची गयी हमले की कहानी : बमबाजी की कहानी के अलग-अलग मायने तलाशे जा रहे हैं. घटना के कारण पर परिजन कुछ भी बता पाने में असमर्थ दिख रहे हैं. घटना के बाबत मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती छोटू का कहना है कि वह सुजागंज के सोनापट्टी स्थित मनोहर साह की दुकान पर वह चार हजार के मासिक वेतन पर काम करता है. दो दिन पहले आरोपित दोस्तों ने उससे दो हजार रुपये मांगे थे. उसने देने में असमर्थता जतायी, तो उसके दोस्तों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. रविवार को घुमाने ले जाने के नाम पर उस पर बम से हमला कर दिया. पुलिस भी छोटू की कहानी को पचा नहीं पा रही है. उसका कहना कि अगर उस पर कहीं से बम फेंका गया है तो बम से सिर्फ उसके दोनों हाथ की हथेली और बायीं आंख पर ही क्यूं जख्म हुआ. हालांकि बबरगंज पुलिस अपने तरीके से मामले की पड़ताल में लग गयी है. समाचार लिखे जाने तक एक भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement