भागलपुर : बिहार के भागलपुर में कहलगांव शहर से सटे पकड़तल्ला गांव निवासी मो. कमाल के 36 वर्षीय बेटे अली ने तो कमाल ही कर दिया. पिछले 12 वर्षों में मो. अली ने 11 लड़कियों को इश्क के जाल में फंसाया और निकाह किया. दो-चार माह अपने साथ रखने के बाद बीवी को अलीगढ़ में बेच देता था. इन्हीं में से एक बीवी जिलेबिया को भी अली ने बेच दिया था. जिलेबिया गत तीन सितंबर को किसी तरह अलीगढ़ से अपने घर कहलगांव पहुंची. फिर अली की खोज हुई. अंततः मंगलवार की अहले सुबह घोर मशक्कत के बाद जिलेबिया ने अली को कहलगांव रेलवे स्टेशन परिसर में धर-दबोचा. फिर उसे पकड़ कर अपने गांव ले गयी. ग्रामीणों ने उसकी भरपूर पिटाई की.
इश्क व धोखे के जाल में फंसी प्रखंड स्थित महेशामुंडा गांव की रहनेवाली 25 वर्षीय जिलेबिया ने बताया कि मुझे भी पहले शौहर ने छोड़ दिया था. इकलौती बेटी शहनाज साथ रहती है. बेटी की चिंता व अकेलापन बोझ बन गया था. सो मैं अली की बातों में फंस गयी. तीन साल पूर्व निकाह हुआ. निकाह के बाद अली कमाने की बात कह कर मुझे अलीगढ़ ले गया. वहां मुझे बेच दिया. वहीं मुझे जानकारी मिली कि पूर्व में भी अली ने अपनी कई बीवियों को यहां लाकर बेचा है. मैं किसी तरह वहां से भाग गयी. मुझे पता था कि अगला शिकार करने अली फिर कहलगांव ही आयेगा. सपरिवार उसकी तलाश में लगी रही. इस बीच अली ने डोली नाम की लड़की से हाल ही में शादी की.
धीरज के पास जिलेबिया को बेचा था : अली