बढ़ी परेशानी. आधी रात तक ब्रेकडाउन रहा जेल फीडर
Advertisement
अंधेरे में डूबे रहे दर्जनों मोहल्ले
बढ़ी परेशानी. आधी रात तक ब्रेकडाउन रहा जेल फीडर 20 दिन से बिजली संकट झेल रहा शहर, लोगों का आक्रोश बढ़ा हड़ताल का हवाला देकर लाइन को रिस्टोर करने से इनकार कर दिया ट्रांसफॉर्मर खराब, मध्य शहर में नहीं सुधरी स्थिति भागलपुर : बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की मुश्किलें बढ़ती जा […]
20 दिन से बिजली संकट झेल रहा शहर, लोगों का आक्रोश बढ़ा
हड़ताल का हवाला देकर लाइन को रिस्टोर करने से इनकार कर दिया
ट्रांसफॉर्मर खराब, मध्य शहर में नहीं सुधरी स्थिति
भागलपुर : बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हड़ताल का सीधा असर बिजली की आपूर्ति पड़ा है. शहर को दिन में दो घंटे और रात में बमुश्किल तीन-चार घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही है. लोग अब बरदाश्त करने के मूड में नहीं है. लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है. शहर में बिजली को लेकर त्राहिमाम मचा है. शनिवार को फ्रेंचाइजी कंपनी और कर्मचारियों के बीच नयी वार्ता का दौर असफल हो गया. इसके ठीक कुछ देर बाद यानी रात आठ बजे जेल फीडर ब्रेकडाउन हो गया. बरारी रोड सहित दर्जनों मुहल्ले अंधेरे में डूब गये.
सूचना लाइनमैन तक पहुंची मगर, हड़ताल का हवाला देकर लाइन को रिस्टोर करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बिजली से संबंधित जितने भी कॉल सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र के नंबर पर गये, सभी को ऑपरेटर से यही सुनने को मिला कि लाइनमैन हड़ताल पर है. बिजली ठीक नहीं हो सकेगी. सूचना जब कंपनी के प्रबंधन तक पहुंची,
तो आधी रात बीत चुकी थी. कंपनी ने किसी तरह से लाइन रिस्टोर कराया, तो बिजली चालू हुई. मगर, चार-पांच घंटे बिजली बंद रही. यह तो मात्र उदाहरण है. पिछले 20 दिनों से शहर में बिजली संकट व्याप्त है. पावर ट्रांसफॉर्मर खराब होने के नौ दिन बाद भी मध्य शहर की बिजली पटरी पर नहीं लौट सकी है. तीन फीडर खलीफाबाग, मशाकचक एवं नयाबाजार में से किसी एक फीडर के ही लोगों को तीन-चार घंटे पर आधा घंटे बिजली मिल रही है. जितनी देर के लिए बिजली मिल रही है, लो वोल्टेज के चलते लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
वेतन पुनरीक्षण को ले वार्ता असफल, हड़ताल रहेगी जारी
शनिवार को फिर फ्रेंचाइजी कंपनी और कर्मचारी पक्षों के पदाधिकारी वार्ता के लिए उपश्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे. दोनों के बीच वेतन पुनरीक्षण को लेकर वार्ता का नया दौर असफल हो गया. वार्ता विफल होने के चलते इसके चलते भागलपुर बिजली श्रमिक संघ ने बेमियादी हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया है. इधर, अब कमेटी बना कर वार्ता की जायेगी. संघ के संयुक्त मंत्री सुनील झा ने बताया कि लंबी वार्ता चली. कंपनी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि करने को राजी नहीं हुए.
कंपनी केवल पांच प्रतिशत बढ़ाने को तैयार हुई है. इस पर कर्मचारी ने असंतोष जताया है और हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. शनिवार को भी खरमनचक स्थित प्रधान कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन के लिए कर्मचारी पहुंचे. प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बेमियादी हड़ताल के चलते आपूर्ति लाइन को मेंटेन में रखना बीइडीसीपीएल के लिए नामुमकिन हो गया है. बिजली की आपूर्ति घंटों प्रभावित रहने लगी है. मीटर रीडिंग नहीं हो रहा है. कलेक्शन काउंटर नहीं खुलने से उपभोक्ता बिल भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.
मध्य शहर : आज दोपहर 11 बजे के बाद बिजली में सुधार की उम्मीद
रविवार दोपहर 11 बजे के बाद मध्य शहर में बिजली में सुधार की उम्मीद की जा सकती है. टीटीसी में बदला गया पावर ट्रांसफॉर्मर को शुक्रवार दोपहर 11 बजे से नो लोड पर चार्ज में दिया गया. रात लगभग 11 बजे इस पर एक फीडर का लोड डाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement