ट्रांसफॉर्मर ठीक होने में लगेगा और चार दिन, लोगों को जूझते रहना पड़ेगा बिजली-पानी संकट से
Advertisement
खराब पावर ट्रांसफॉर्मर के चलते पूरे दिन आधे शहर की बिजली गुल
ट्रांसफॉर्मर ठीक होने में लगेगा और चार दिन, लोगों को जूझते रहना पड़ेगा बिजली-पानी संकट से भागलपुर : टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के दो में से एक खराब पावर ट्रांसफॉर्मर के चलते सोमवार को भी आधे शहर में बिजली संकट गहराया है. आधे घंटे की आपूर्ति के बाद ढाई घंटे की कटौती से त्राहिमाम मचा रहा. […]
भागलपुर : टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के दो में से एक खराब पावर ट्रांसफॉर्मर के चलते सोमवार को भी आधे शहर में बिजली संकट गहराया है. आधे घंटे की आपूर्ति के बाद ढाई घंटे की कटौती से त्राहिमाम मचा रहा. दोपहर बाद स्थिति तब और विकट हो गयी, जब सोमवार को फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराने पहुंचे और एहतियात के तौर पर चालू पावर ट्रांसफॉर्मर को भी बंद करा दिया गया. 18 अगस्त को ही पावर ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ है. खराब ट्रांसफॉर्मर के चलते खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार फीडर की बिजली लगभग पूरे दिन ठप रही. खलीफाबाग से लेकर उर्दू बाजार तक, मशाकचक, नयाबाजार व आसपास इलाके को लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. लोगों को रात में भी ठीक से बिजली नहीं मिली.
विद्युत उपकेंद्र पहुंचे उपभोक्ता : नयाबाजार और मशाकचक फीडर के उपभोक्ता टीटीसी विद्युत उपकेंद्र पहुंचे. वे सभी काफी देर तक रुके रहे. उन्होंने देखा कि किस तरह से क्रेन मंगा कर पावर ट्रांसफॉर्मर का ढक्कन खोला है. इस दौरान अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को समझाया कि पावर ट्रांसफॉर्मर ठीक होने में अभी और चार दिन लगेगा. यानी इलाके के लोगों को अगले चार दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा.
विक्रमशिला काॅलोनी : जला ट्रांसफॉर्मर तीन दिन बाद भी नहीं बदलाया : पूर्व डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर के विक्रमशिला कॉलोनी में तीन दिन पहले जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा सका है. इसके चलते कॉलोनी अंधेरे में डूबी है. पूर्व डिप्टी मेयर सहित कॉलोनी के लोगों की शिकायत को भी फ्रेंचाइजी कंपनी ने गंभीरता से नहीं लिया. आखिरकार सोमवार को जब दबाव बनाया गया, तो कंपनी ट्रांसफॉर्मर देने को तैयार हुई. मगर, हड़ताल का हवाला देकर तत्काल कुछ करने में असमर्थता जतायी गयी. मृणाल शेखर ने बताया कि स्टोर से ट्रांसफॉर्मर मंगाने के लिए खुद के खर्चे पर गाड़ी और लेबर भेजा गया. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर कॉलोनी तक आया है. कंपनी द्वारा मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. कॉलोनी के संजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से जेनेरेटर की शोर चारों ओर गूंज रही है. इसके चलने परेशानी बढ़ गयी है. इस मामले में कंपनी के पीआरओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि हड़ताल के चलते ट्रांसफॉर्मर बदलने में विलंब हुआ मगर, मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा.
कल रालोसपा घेरेगी बिजली कार्यालय
शहर में लगातार बिजली संकट को देख रालोसपा बुधवार को फ्रेंचाइजी कंपनी के कार्यालय का घेराव करेगी. साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रदर्शन भी करेगा. सोमवार को मानिक सरकार में कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया है. इसके अलावा शहर की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अागामी 14सितंबर को भागलपुर महानगर द्वारा शिक्षा सुधार कार्यकर्ता सम्मेलन पर चर्चा हुई. बैठक में हिमांशु पटेल, अरविंद मंडल, दीपक चौहान, रवि शेखर भारद्वाज, प्रीतम झा, अमित पासवान, अविनाश गुप्ता, सौरभ शेखर आदि उपस्थित थे.
शहर में कितने मोबाइल टावर, निगम को पता नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement