Advertisement
बथान पर सोये वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या
पीरपैंती : पीरपैंती थाना अंतर्गत प्यालापुर-कहलगांव मुख्य मार्ग किनारे लकड़ाकोल गांव में शनिवार की देर रात जगनारायण यादव (75) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. वृद्ध अपने घर के सामने बथान पर सड़क किनारे अकेले सोया था. नित्य की तरह रविवार तड़के करीब चार बजे उसका भतीजा संटू यादव मवेशियों को चारा देने […]
पीरपैंती : पीरपैंती थाना अंतर्गत प्यालापुर-कहलगांव मुख्य मार्ग किनारे लकड़ाकोल गांव में शनिवार की देर रात जगनारायण यादव (75) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. वृद्ध अपने घर के सामने बथान पर सड़क किनारे अकेले सोया था.
नित्य की तरह रविवार तड़के करीब चार बजे उसका भतीजा संटू यादव मवेशियों को चारा देने बथान पर गया, तो उसने चौकी पर औंधे मुंह पड़ा जगनारायण का शव देखा. उसका आधा शरीर चौकी से नीचे था. सिर के बायीं ओर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, जिससे खून निकल रहा था. पहले तो संटू ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, तो उसने अपनी बड़ी मां यानी मृतक की पत्नी बुधिया देवी और परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी.
घरवालों के रोने-धोने और शोर पर ग्रामीण जुट गये. इस घटना की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. शव देखने लोगों की भीड़ लग गयी. पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने पीरपैंती थाना को सूचना दी. पीरपैंती के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, शिवनारायणपुर के थानाध्यक्ष संतोष शर्मा और अनि विनोद कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घटना के बारे में घरवालों और ग्रामीणों से पूछताछ की.
पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लेनदेन का कारोबार करता था जगनारायण : लोगों ने बताया कि जगनारायण मिलनसार व्यक्ति था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.जानकारी मिली कि उसका लाखों रुपये का लेनदेन का कारोवार था.
घर में मचा कोहराम
मृतक को दो बेटी है. दोनों की शादी महादेवगंज (झारखंड) में हुई है. एक बेटी लक्ष्मीणिया देवी का पति से संबंध विच्छेद हो गया है. वह मायके में ही रहती है.
पिता की हत्या की खबर मिलने पर दूसरी बेटी अपने पति व बच्चों के साथ मायके पहुंची. दोनों बेटी और पत्नी औका रो-रोकर बुरा हाल था. अन्य परिजन भी गम में डूबे हैं. गांव में भी मातम का माहौल है. जगनारायण छह भाइयों में सबसे बड़ा था. उनके बीच जमीन-जायदाद का बंटवारा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement