8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये इलाकों में फैला बाढ़ का पानी

जल प्रलय. दरभंगा, कटिहार के शहरी क्षेत्र में घुसा पानी, सीतामढ़ी, सहरसा व गोपालगंज के और गांव चपेट में भागलपुर/पटना : उत्तर बिहार और सीमांचल में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को पश्चिमी चंपारण को भी सेना के हवाले कर दिया गया. किशनगंज, अररिया व पूर्णिया में पानी कम हुआ […]

जल प्रलय. दरभंगा, कटिहार के शहरी क्षेत्र में घुसा पानी, सीतामढ़ी, सहरसा व गोपालगंज के और गांव चपेट में

भागलपुर/पटना : उत्तर बिहार और सीमांचल में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. गुरुवार को पश्चिमी चंपारण को भी सेना के हवाले कर दिया गया. किशनगंज, अररिया व पूर्णिया में पानी कम हुआ है, तो सीतामढ़ी, सहरसा व कटिहार के नये इलाकों में पानी घुस गया है. 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार में 23 और सीमांचल में 18 लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक बाढ़ से 98 लोगों की मौत हो चुकी है. कटिहार के शहरी क्षेत्र बैगना,
छीटाबाड़ी, इसलामपुर, वर्मानगर आदि इलाके सहित कोढ़ा, मनिहारी व मनसाही के नये इलाकों में पानी घुस गया. मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशगनंज, कटिहार में बाढ़पीड़ित खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. बनमनखी-सरसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है. नॉर्थ इस्ट से पहले ही संपर्क भंग हो चुका है. राहत नहीं मिलने से अब बाढ़पीड़ितों का गुस्सा बढ़ने लगा है. गुरुवार को फारबिसगंज में राहत शिविर के बाहर एक सरपंच प्रतिनिधि की पीड़ितों ने पिटाई कर दी. गुरुवार को दिन के चार बजे बराज का डिस्चार्ज
नये इलाकों में फैला…
एक लाख 60 हजार 55 क्यूसेक और बराह क्षेत्र का डिस्चार्ज एक लाख 19 हजार 250 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है.
सहरसा में पूर्वी व पश्चिमी कोसी तटबंध के बीच नवहट्टा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ के बाद अब सौरबाजार, सोनवर्षा व पतरघट में बाढ़ का पानी फैल रहा है, जहां लगभग एक लाख लोग प्रभावित हैं. लोग लगातार ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. जिले में बाढ़ के पानी में डूब कर मरने वालों की संख्या बारह को पार कर गयी है. सलखुआ के प्रखंड मुख्यालय सहित बोहरवा एवं चिड़ैया व महिषी के मनोवर में प्रशासन की ओर से राहत शिविर लगाया गया है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलायी गयी है. बनमनखी-सरसी रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है. इसके कारण सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस को 20 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा पटना से पूर्णिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस बनमनखी तक ही जायेगी.
तिलयुगा और खारो बौरायी
सुपौल में कोसी कहर के बीच बारिश के कारण निर्मली की दो नदियां तिलयुगा और खारो ने अपनी उफनती धारा से निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश भागों को जलमग्न कर दिया है. कोसी फिलहाल शांत है, लेकिन तिलयुगा और खारो नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. जिले के सात प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित बायसी अनुमंडल में जल स्तर कम हो रहा है, लेकिन लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. बायसी और बैसा के बीच फकीर टोला पुल भी ध्वस्त हो गया है. उधर परमान नदी पर बना चर्चित पलसा घाट पुल की एक तरफ कटान तेज हो गया है. अमौर क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता जहांगीर आलम ने बताया कि प्रशासनिक तौर पर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. क्षेत्र में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. राहत शिविरों में भी पका-पकाया भोजन दिया जा रहा है.
कटिहार जिले में बाढ़ से हो रही तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को कटिहार शहरी क्षेत्र सहित दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. बाढ़ आने के पांचवें दिन भी बाढ़ का कहर कम नहीं हो रहा है. अब तक 12 प्रखंड के 15 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि एक लाख से अधिक आबादी विस्थापित हो गयी है. बाढ़ से अबतक एक दर्जन लोगों की मृत्यु होने की सूचना है. हालांकि, प्रशासन ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. शहर के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जबकि कोढ़ा, मनिहारी, हसनगंज, मनसाही के कई नये क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं
मधेपुरा जिले के आलमनगर में दो तथा चौसा में एक की मौत हो गयी. मुरलीगंज, कुमारखंड, चौसा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा व मधेपुरा प्रखंड के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. लोग जहां-तहां शरण लिये हुए हैं.
अररिया जिले में आयी बाढ़ का पानी कमोबेश अब ऊंचे स्थानों से निकल चुका है,पर निचले इलाकों में अब भी पानी जमा है. गुरुवार को पलासी में एक, मदनपुर में एक व रानीगंज में दो की मौत होने की खबर है. बाढ़ पीड़ित अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश में जुट गये हैं. जगह-जगह पर अब राहत सहाय को ले बाढ़पीड़ित आक्रोश में आकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे हैं. फारबिसगंज में राहत शिविर के बाहर आक्रोशित बाढ़पीड़ितों ने एक सरपंच प्रतिनिधि की पिटाई कर दी.
किशनगंज में पानी तो कमा है, लेकिन बाढ़ के कारण आवागमन व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. जिला मुख्यालय से कोचाधामन, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ और पोठिया से संपर्क पूरी तरह भंग है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत शिविर चलाने का प्रशासन दावा, तो कर रहा है, लेकिन यह कम है. ऐसे में बाढ़पीड़ितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
पश्चिमी चंपारण बेतिया के 11 प्रखंडों की 12 लाख आबादी बाढ़ की चपेट में है. 150 गांवों में बाढ़ का पानी घुसा है. नरकटियागंज में ट्रैक पर पानी चढ़ने से कई ट्रेनों का रुट बदला दिया गया है, जबकि एक ट्रेन रद्द है.
गंडक बराज से 3.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से वीटीआर के जंगल जलमग्न हो गया है. बगहा एसपी के कार्यालय में अब भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. पूर्वी चंपारण में गुरुवार को बाढ़ से तीन की मौत हो गयी, जबकि चार लोग लापता है. लालबकेया नदी का तटबंध तीन जगहों पर टूट गया. बैरगनिया-कुंडवाचैनपुर के बीच तीन किमी रेलमार्ग क्षतिग्रस्त होने से घोड़ासहन-सीतामढ़ी रेलखंड पर परिचालन ठप है. ढाका, पताही, आदापुर, रामगढ़वा के गावों में भारी तबाही है. सीतामढ़ी में एक मासूम समेत पांच लोग बाढ़ के पानी में बह गये, जबकि दीवार गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. चोरौत में धौंस नदी व मेजरगंज में बागमती व लखनदेई नदी का बांध टूट गया.
परिहार, मेजरगंज, सुरसंड, बथनाहा, सुप्पी, बेलसंड, बथनाहा, सोनबरसा व बैरगनिया में बाढ़ सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुसा है. सोनबरसा व सुरसंड में एसएसबी कैंप व थाने में पानी घुसा हुआ है. सीतामढी-सुरसंड-बथनाहा हाइवे, सोनबरसा-नेपाल, मेजरगंज-नेपाल, सुप्पी-बैरगनिया व बैरगनिया-नेपाल सड़क पर कई स्थानों पर आठ फुट पानी बह रहा है. सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद है. मधुबनी में कोसी,कमला, भूतही बलान नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लदनियां-जयनगर सड़क मार्ग बंदझंझारपुर में रेल सह सड़क पुल पर पानी चढ़ा है. परतापुर के पास तटबंध में रिसाव होने लगा है.
राहत नहीं मिलने से भड़क रहा बाढ़पीड़ितों का आक्रोश
कटिहार शहर के आधा दर्जन मोहल्ले बाढ़ की चपेट में
बनमनखी-सरसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित
फारबिसगंज में सरपंच प्रतिनिधि को पीड़ितों ने पीटा
जब तक बाढ़पीड़ित शिविरों में रहेंगे मिलेंगी सुविधाएं
पटना. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बाढ़ग्रस्त जिलों में जब तक पीड़ित परिवार शिविरों में रहेंगे, तब तक उन्हें सुविधाएं मिलती रहेंगी. पंचायतों में शिविर लगा कर फूड पैकेट का वितरण होगा. साथ ही ड्राइ फूड पैकेट भी रहेगा. पीड़ित परिवारों के बीच बंटनेवाले फूड पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू, नमक, हल्दी रहेगा. ड्राइ फूड में ढाई किलो चूड़ा व गूड़ या चीनी रहेगा. पीड़ित क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों पर विशेष ध्यान है. बेतिया में गोनहा, सिकटा व बगहा में भी हवाई ड्रॉप से फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोसी आपदा में बेहतर काम करनेवाले अधिकारी, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनका सहयोग लिया जा रहा है.
फ्लैश फ्लड के कारण हुई तबाही : मुख्यमंत्री
गोपालगंज-चंपारण का हवाई सर्वेक्षण
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गोपालगंज, बगहा, बेतिया, रक्सौल और मोतिहारी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बेतिया एयरपोर्ट पर पश्चिमी चंपारण जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे राहत व बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी चंपारण में फ्लैश फ्लड के कारण तबाही हुई है. मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव के काम तेजी से चलाने और हर जरूरतमंद लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री बेतिया नगर भवन के इनडोर स्टेडियम पहुंच कर बाढ़पीड़ितों के लिए तैयार किये जा रहे फूड पैकेट के काम का भी निरीक्षण किया और वरीय
फ्लैश फ्लड के कारण हुई…
अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, बेतिया और मोतिहारी के डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण से पूरी स्थिति की ओवरऑल जानकारी मिल जाती है. किस इलाके में रिलिफ और रेस्क्यू के सिलसिले में क्या करना होगा?
हवाई सर्वेक्षण से पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, वन व पर्यावरण के प्रधान सचिव सह पश्चिमी चंपारण के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, पश्चिमी चंपारण के डीएम डॉ नीलेश देवरे, एसएसपी विनय कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें