सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक
Advertisement
जेएलएनएमसीएच में किडनी से दिल तक के रोगों का इलाज
सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक एमसीआइ की पहल पर मायागंज की ओपीडी में सप्ताह में छह दिन चल रही अलग-अलग बीमारियों की क्लिनिक भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के ओपीडी बिल्डिंग में मेडिसिन विभाग का सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक का संचालन हो रहा है. सप्ताह में छह दिन (रविवार व त्योहारों के छुट्टी के दिन को छोड़ कर) अलग-अलग छह […]
एमसीआइ की पहल पर मायागंज की ओपीडी में सप्ताह में छह दिन चल रही अलग-अलग बीमारियों की क्लिनिक
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के ओपीडी बिल्डिंग में मेडिसिन विभाग का सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक का संचालन हो रहा है. सप्ताह में छह दिन (रविवार व त्योहारों के छुट्टी के दिन को छोड़ कर) अलग-अलग छह प्रमुख विधाओं की क्लिनिक दोपहर बाद 2:30 बजे से साढ़े चार बजे के बीच चल रही है. विशेषज्ञ चिकित्सक बैठ कर इलाज कर रहे हैं. इस क्लिनिक में किडनी की बीमारी से लेकर दिल, दिमाग, खून, हार्मोनल, सांस, लीवर व गैस संबंधी बीमारियों का इलाज हो रहा है. हालांकि इस क्लिनिक का प्रचार प्रसार न होने के कारण मरीजों की संख्या काफी कम है.
नहीं बढ़ रही मरीजों की संख्या
टाइमिंग, प्रचार-प्रसार के अभाव में यहां आनेवाले मरीजों की संख्या न के बराबर है. हॉस्पिटल प्रशासन टाइमिंग को जिम्मेदार मान रहा है. नामित चिकित्सक के न रहने के कारण उनके जूनियर इलाज का मोर्चा संभालते हैं. सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक सोमवार से शनिवार तक रोजाना अपराह्न ढाई बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक चलता है. ओपीडी टाइम सुबह आठ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक होता है. तो इस रोग से संबंधित मरीज सुबह में ही आते हैं. दोपहर बाद से शाम तक ओपीडी चलने के बारे में मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल बताते हैं कि यह टाइमिंग एमसीआइ के मानक के अनुसार है.
सोमवार को न्यूरोलॉजी क्लिनिक
इस क्लिनिक में मरीजों का इलाज न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशोक कुमार सिंह करते हैं. इसमें न्यूरो से संबंधित बीमारी जैसे, सिर दर्द, मिर्गी, स्ट्रोक, माइग्रेन, वरटाइगो, पर्किंसन, ब्रेन हैमरेज, डिमेंशिया जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है.
मंगलवार को कॉर्डियोलॉजी क्लिनिक
इस क्लिनिक में ह्रदय रोग से संबंधित बीमारी जैसे, हार्ट अटैक, वाॅल्वर हार्ट डिजीज, कोरोनरी व हार्ट फेल्योर जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है. इस क्लिनिक में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हेमशंकर शर्मा की तैनाती की गयी है.
बुधवार को इंडोक्राइनोलॉजी क्लिनिक
इस क्लिनिक में हार्मोनल संबंधी बीमारियों का जांच-इलाज किया जाता है. इसके तहत डायबिटिज (शुगर), थायराइड, एंड्रोजन एक्सेस संबंधी बीमारियों का इलाज किया जाता है. इसमें इंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ अभिलेष कुमार की तैनाती की गयी है.
गुरुवार को रेसिपिरेटरी क्लिनिक
इस क्लिनिक में श्वसन (सांस) संबंधित बीमारियों का जांच-इलाज किया जाता है. इसके तहत बैक्टिरीयल निमोनिया, अस्थमा, सीओपीडी, एलर्जिक अस्थमा आदि का जांच-इलाज किया जाता है. इसमें सीनियर फिजिशियन डॉ राजकमल चौधरी की तैनाती की गयी है.
शुक्रवार को नेफ्रोलॉजी एंड गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी क्लिनिक : इस क्लिनिक में किडनी व गैस्ट्रिक संबंधी बीमारियों का जांच-इलाज किया जा रहा है. लीवर, पैनक्रियाज संबंधी बीमारियों का इलाज जहां डॉ मनोज कुमार करते हैं. वहीं किडनी संबंधी बीमारी जैसे हाइपरटेंशन, किडनी कैंसर, किडनी फेल्योर व मूत्र संबंधी बीमारियों का इलाज डॉ आनंद सिन्हा कर रहे हैं.
शनिवार को हिमेटोलॉजी क्लिनिक : इस क्लिनिक में ब्लड सेल, हीमाेग्लोबिन, ब्लड प्रोटीन, बोन मैरो, प्लेटलेट्स, ब्लड वेसेल्स से जुड़ी बीमारी जैसे, कैंसर, ल्यूकेमिया, लिंफोमा, स्पिलिन का जांच-इलाज की जा री है. इस क्लिनिक में डॉ उमर फारूक की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement