10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौंवी की विज्ञान पुस्तक में ‘कृषि में इंद्रधनुषी क्रांति’ का जुड़ेगा अध्याय

बीएयू स्थापना दिवस. कार्यक्रम में बोले कृषि सचिव इंटर में एग्रीकल्चर आप्शनल सब्जेक्ट, बीएससी एग्रीकल्चर में नामांकन पर 50 फीसदी आरक्षण कृषि सचिव का एलान, क्लाइमेंट चेंज पर खोज के लिए केंद्र सरकार से 25 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर भागलपुर : नौंवी की विज्ञान पुस्तक में ‘कृषि में इंद्रधनुषी क्रांति का’ नया अध्याय जुड़ेगा. इसमें […]

बीएयू स्थापना दिवस. कार्यक्रम में बोले कृषि सचिव

इंटर में एग्रीकल्चर आप्शनल सब्जेक्ट, बीएससी एग्रीकल्चर में नामांकन पर 50 फीसदी आरक्षण
कृषि सचिव का एलान, क्लाइमेंट चेंज पर खोज के लिए केंद्र सरकार से 25 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर
भागलपुर : नौंवी की विज्ञान पुस्तक में ‘कृषि में इंद्रधनुषी क्रांति का’ नया अध्याय जुड़ेगा. इसमें कृषि के साथ मत्स्य व गव्य पालन के अलावा अन्य कृषि सहायक कारोबार के बारे में जानकारी दी जायेगी. बीएयू के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में यह खुलासा कृषि सचिव सुधीर कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि इंटर में एग्रीकल्चर को आप्शनल सब्जेक्ट कर पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. ऐसे छात्रों को बीएससी एग्रीकल्चर में 50 फीसदी रिजर्वेशन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (आरएयू) पूसा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनने के बाद बीएयू बिहार में इकलौता कृषि विश्वविद्यालय है. उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज पर खोज के लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
महिला सशक्तीकरण चुनौती व रणनीति विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की बदौलत ही बिहार को तीन कृषि कर्मन अवार्ड मिला है. रोपनी से लेकर कटाई तक का काम महिलाएं ही कर रही हैं. पुरुष सिर्फ फसलों की मार्केटिंग कर रहे हैं. बीएयू से उन्होंने आग्रह किया है कि वह ऐसा यंत्र बनाएं जिससे महिलाएं आसानी से चला सकें. यहां दो दिवसीय सम्मेलन में मिलने वाले सुझाव को तीसरे कृषि रोड मैप में भी शामिल किया जायेगा.
बीएयू की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन : कृषि मंत्री डॉ प्रेम व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा द्वारा बीएयू की उपलब्धियों वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. बीएयू द्वारा 16 प्रजातियां, 41 तकनीक विकसित की गयी. 40 तकनीकी फिल्म भी बनायी गयी. इस दौरान चार आदिवासी महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया.
बीएयू का स्थापना दिवस, मंत्री जी का जन्मदिन : बीएयू का शनिवार को स्थापना दिवस था तो कृषि मंत्री का भी जन्म भी पांच अगस्त को ही हुआ है. इसलिए समारोह के दौरान हर वक्ताओं ने बीएयू के साथ मंत्री जी को भी जन्मदिन की बधाई दी. दोनों मंत्रियों को मखाना का माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें