10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने िकया एनएच 80 जाम छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों में उबाल

सबौर थानाध्यक्ष का जाम छुड़ाने में छूटा पसीना सबौर : ममलखा उच्चविद्यालय दसवीं के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने एनएच 80 जाम कर दिया. गुरुवार को 10 से 12 बजे तक एनएच पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा. छात्रों का कहना था कि लंबे समय से उनको छात्रवृत्ति नहीं मिली है, […]

सबौर थानाध्यक्ष का जाम छुड़ाने में छूटा पसीना

सबौर : ममलखा उच्चविद्यालय दसवीं के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने एनएच 80 जाम कर दिया. गुरुवार को 10 से 12 बजे तक एनएच पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा. छात्रों का कहना था कि लंबे समय से उनको छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जबकि दूसरे विद्यालयों में छात्रवृत्ति ससमय मिल रही है. विद्यालय प्रबंधन का कहना था कि छात्रवृत्ति की राशि सीधे खाते में जाती है. इसमें विद्यालय की अब कोई भूमिका नहीं होती है. जाम के दौरान दर्जनों छात्र और छात्राएं शामिल थे. जाम की सूचना पर सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जाम हटाने में कामयाब हुए. मौके पर छात्रों से शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी से बात करायी. एक सप्ताह में छात्रवृत्ति मिलने के आश्वासन पर जाम हटा. इस दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी.
ममलखा में शिक्षा की स्थिति दयनीय है. यहां अपराधियों का साम्राज्य है. अपराधियों के भय से शिक्षक यहां रहना नहीं चाहते हैं. अपराधी विद्यालय के विकास राशि, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, एमडीएम में अपना हिस्सा मांगते हैं. यहां बच्चों को शिक्षा के लिए स्वस्थ माहौल नहीं मिल रहा है. पूर्व पंचायत समिति राम कुमार आजाद की दिन में हत्या कर दी गयी, तब से यहां के ग्रामीण खामोश हैं. यहां के कई शिक्षक अपराधियों के भय से अपने स्थानांतरण के लिए गुहार लगा चुके हैं. अराजक स्थिति से निबटने के लिए पुलिस समय-समय पर कांबिंग आपरेशन चलाती रही. गांव में पुलिस कैंप की व्यवस्था की गयी बावजूद अपराधियों का आतंक सिर चढ़ बोल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें