Advertisement
इंदिरा आवास में नीलाम पत्र वालों के खिलाफ वारंट निकालने की तैयारी, केंद्र की राशि पर कुंडली मारे हैं 1504 लोग
भागलपुर: इंदिरा आवास योजना में पैसा लेने के बावजूद कई लाभुकों ने घर नहीं बनाया है. इन लाभुकों ने सफेद व लाल नोटिस देने के बाद भी कोई काम नहीं किया. ऐसे करीब 1504 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद चल रहा है. मगर ये लोग लंबे समय से योजना का पैसा नहीं लौटा रहे […]
भागलपुर: इंदिरा आवास योजना में पैसा लेने के बावजूद कई लाभुकों ने घर नहीं बनाया है. इन लाभुकों ने सफेद व लाल नोटिस देने के बाद भी कोई काम नहीं किया. ऐसे करीब 1504 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद चल रहा है. मगर ये लोग लंबे समय से योजना का पैसा नहीं लौटा रहे हैं. जिला प्रशासन अब इन डिफाॅल्टरों के खिलाफ वारंट जारी करने की तैयारी में है. अब पुलिस के सहयोग से प्रशासन इनसे पैसे वसूलेगी. इंदिरा आवास के सफेद व लाल नोटिस वाले लाभुक को भी जल्द घर बनाने या पैसा लौटाने की चेतावनी दी जायेगी.
17 जुलाई को नहीं होगा आवास दिवस : डीडीसी ने बताया कि 17 जुलाई को आवास दिवस नहीं होगा. इसकी तिथि शीघ्र घोषित हो जायेगी. आवास दिवस वाले दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को राशि मिलने थे.
पहली किस्त के बाद दूसरी नहीं मिली, तो सीधे करें आवेदन
ग्रामीण विकास विभाग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह विज्ञापन जारी करें जिसमें आवास की पहली किस्त पानेवाले लाभुक काम पूरा करने के बाद दूसरी किस्त के लिए सीधे डीएम के पास आवेदन करें. जिन आवास सहायकों ने छह माह से अधिक राशि रोक रखी है, उनकी सेवा समाप्त की जायेगी.
पंचायत स्तर पर बनी टीम, कर रही जांच : हर पंचायत में एक आवास सहायक, प्रखंड स्तर पर आवास पर्यवेक्षक और लेखा सहायक, जिला स्तर पर एमआइएस ऑफिसर और राज्य स्तर पर एमआइएस टीम व अनुश्रवण टीम तैयार की गयी. यह टीम पुराने लाभुक को अधूरे आवास के निर्माण करने के मामले की मॉनीटरिंग कर रही है.
इंदिरा आवास के डिफाॅल्टर पर सख्ती की जायेगी. काफी दिनों से पैसा लटकाये हुए लाभुक के खिलाफ नीलाम पत्र चल रहा है.
अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, भागलपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement