10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसा पानी, 155 फीट लंबी दीवार गिरी

जैन मंदिर . नगर निगम पर आक्रोशित है मंदिर प्रबंधन, मूर्तियों पर भी मंडराया संकट नाथनगर : मूसलधार बारिश से नाथनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर के सामने स्थायी जलजमाव विकराल रूप ले लिया है. मंगलवार को नाले का पानी मंदिर में घुस गया और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. दूसरी ओर जलजमाव के […]

जैन मंदिर . नगर निगम पर आक्रोशित है मंदिर प्रबंधन, मूर्तियों पर भी मंडराया संकट

नाथनगर : मूसलधार बारिश से नाथनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर के सामने स्थायी जलजमाव विकराल रूप ले लिया है. मंगलवार को नाले का पानी मंदिर में घुस गया और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. दूसरी ओर जलजमाव के कारण रिसाव होने से कमजोर पड़ी पीछे की 155 फीट लंबी दीवार धराशायी हो गयी है. इससे मंदिर परिसर असुरक्षित हो गया है.
मंदिर प्रबंधन नगर निगम प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था न किये जाने से आक्रोशित है. जलजमाव से न सिर्फ मंदिर व इसके देश-विदेश में रह रहे हजारों श्रद्धालु आहत हैं, बल्कि जैन मंदिर रोड किनारे बसी हजारों की आबादी भी पीड़ित है. यहां जलजमाव की समस्या पिछले करीब डेढ़ वर्ष से स्थायी रूप से बनी हुई है.
परेशानी बरकरार
यह मंदिर जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का है. इसके सामने जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए लगातार तीसरी बार जैन मंदिर नाला निर्माण का स्टीमेट नगर निगम द्वारा नगर विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया था. पर कोई ना कोई त्रुटि वश भेजा गया प्रस्ताव को नगर विकास विभाग द्वारा वापस कर दिया जाता है. लगातार हो रही बारिश के कारण जैन मंदिर परिसर में नाले की गंदे पानी का फैलाव हो गया है. परिसर में जल जमाव के कारण मंदिर के पीछे 155 फीट की लंबी दीवार गिर गयी है. मंदिर के बगल में स्थित रोड किनारे की लगभग 200 फीट लंबी दीवार भी कभी भी
गिर सकती है. वर्षों से जलजमाव के कारण यह दीवार पीछे की तरफ झुकती चली जा रही है.
नहीं रहा नेताओं की बातों का विश्वास
जैन मंदिर के समीप स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी, विधायक अजीत शर्मा, पूर्व महापौर दीपक भुवानियां, नगर निगम के अधिकारी व अन्य कई नेता आये. उन्होंने दो महीने में कार्य प्रारंभ करने की बात कही थी. आज तक कुछ नहीं हुआ. अब उन लोगों की बातों से भी विश्वास उठ गया है. जलजमाव के कारण जीना मुश्किल हो गया है.
छह माह से नहीं हुई है नाले की सफाई
जैन मंदिर के एक कर्मी ने बताया की बीते लगभग छह महीने से नगर निगम के कर्मी नाले की सफाई करने नहीं आये हैं. इसके कारण नाला का कूड़ा सड़क पर जमा पानी पर तैरता रहता है.
दुनिया भर में उड़ रहा स्मार्ट सिटी का मजाक : सुनील
सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि आज लोग हंस रहे हैं. दुनिया भर में भागलपुर स्मार्ट सिटी का मजाक उड़ रहा है. हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. जलजमाव के कारण ही मंदिर की दीवार कमजोर पड़ती जा रही है. और अब तो दीवार गिरनी भी शुरू हो गयी है. मंदिर प्रबंधन तो अपनी दीवार का निर्माण करा लेगा, लेकिन नगर निगम नाले के निर्माण का आश्वासन कब तक देता रहेगा. मंत्री, नेता, अधिकारी, कोई भी विश्वास के पात्र नहीं रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें