20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीढ़ी घाट के लिए 98 करोड़ का डीपीआर

श्रावणी मेला. उद‍्घाटन के मौके पर बोले सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुलतानगंज : सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने उद्घाटन मंच से अपने संबोधन में कहा कि सुलतानगंज में सीढ़ी घाट के निर्माण के लिए 98 करोड़ का डीपीआर भारत सरकार को भेजा गया है. संभावना है कि […]

श्रावणी मेला. उद‍्घाटन के मौके पर बोले सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री

सुलतानगंज : सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने उद्घाटन मंच से अपने संबोधन में कहा कि सुलतानगंज में सीढ़ी घाट के निर्माण के लिए 98 करोड़ का डीपीआर भारत सरकार को भेजा गया है. संभावना है कि एक सप्ताह या दस दिन के अंदर केंद्र से स्वीकृति मिल जायेगी.
श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाने की मांग भी की गयी है. स्थानीय विधायक से आग्रह करूंगा. कि इसे सरकारी संकल्प में डालें. केंद्र सरकार से राज्य सरकार मांग करेगी. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के लिए डीपीआर बना कर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा.
मंत्री ने कहा कि अजगैवी मंदिर में हाई मास्ट लाइट जल्द लगाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बूके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
स्थानीय पंडित प्रदीप झा, संजीव झा, अरूण झा, मिलन झा, चुन्ना मिश्र, रमेश झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कराया. मेला उद्घाटन के दौरान एसएसपी मनोज कुमार, भागलपुर के पूर्व मेयर दीपक भुवानिया, सीएस डॉ विजय कुमार, डीडीसी अमित कुमार, एसडीएम रोशन कुशवाहा, नप कार्यपालक पदाधिकारी सह मेला दंडाधिकारी आलोक कुमार सहित जिला व स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में गण्मान्य लोग उपस्थित थे.
बाबा अजगैवीनाथ से कृष्णगढ़ तक हो पुल का निर्माण : विधायक
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने कहा पर्यटन मंत्री से बाबा अजगैवीनाथ मंदिर से कृष्णगढ़ तक पुल का निर्माण कराने, पर्यटन स्थल के रूप में सुलतानगंज को विकसित करने, शाहकुंड में गिरिवरनाथ का विकास कराने, गंगा घाटों पर अधिक से अधिक संख्या में प्याऊ व शौचालय का निर्माण कराने की मांग की.
पिछले वर्ष से बेहतर है व्यवस्था : जिलाधिकारी
डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बिहार सरकार व जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी है. पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने सभी से तन-मन-धन के साथ कांवरियों की सेवा में लग जााने का आग्रह किया. डीएम ने कहा कि 64 सीसीटीवी कैमरे व चार विशेष कैमरे से मेला क्षेत्र की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
कच्चा कांवरिया पथ पर भी विशेष सुविधा होगी. धांधी बेलारी कांवरिया शिविर में शनिवार व रविवार को विशेष आयोजन के साथ हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की बने अलग पहचान : मंत्री
पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं. इसलिए सुलतानगंज में भी सरकारी सुविधा का विस्तार किया जायेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एक अलग पहचान श्रावणी मेला में बननी चाहिए. शौचालय, ठहराव व पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है. किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जायेगी.
सुलतानगंज को मिले अनुमंडल का दर्जा : नप सभापति
नगर परिषद की सभापति दयावती देवी ने कहा कि नगर परिषद को विशेष रूप से विकसित करने की जरूरत है. सुलतानगंज के विकास के लिए नगर विकास एवं आवास मंत्री विशेष ध्यान दें. सुलतानगंज को अनुमंडल का दर्जा मिले.
सदन में उठाउंगी राष्ट्रीय मेले का मुद्दा : कहकशां
राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कमियां गिनने के बजाय पूजा पर ध्यान दें. स्थानीय लोग भी कांवरियों की सेवाभाव में तत्पर रहते हैं. सांसद ने कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला के दर्जा दिलाने की मांग मैं संसद में करूंगी.
राष्ट्रीय मेले का मिले दर्जा
: जिप अध्यक्ष
जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिले. अजगैवी मंदिर में हाइमास्ट लाइट अविलंब लगे तथा सावन के अलावा भादो में भी कांवरियों को सुविधा मिले. सुलतानगंज-बासुकीनाथ रोड पर भी कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले.
टूरिस्ट कॉरिडोर बने : मेवालाल चौधरी
तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा कि मुंगेर से लेकर सुलतानगंज तक एक टूरिस्ट कॉरिडोर बने. इससे कई धार्मिक स्थलों का विकास होगा और उनकी महत्ता बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें