सुलतानगंज : श्रावणी मेला शुरू होने के पांच दिन बचे हैं. कांवरिया का अजगैवी नगरी से बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आषाढ़ मास की एकादशी को हजारों कांवरिया गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए.
पश्चिम बंगाल,असम, ओडिशा, यूपी, बिहार आदि राज्यों से कांवरियों का जत्था सुलतानगंज से जल भरकर देवघर रवाना हुआ. बिना बेहतर सुविधा के कांवरियों का बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
मंगलवार को अव्यवस्था के बीच कांवरियों ने गंगा जल भरा. कांवरिया रेणु देवी, मोहन पासवान, शर्मीला ठाकुर, मनोज कुंवर ने बताया कि सावन के पूर्व इस वर्ष पिछले वर्ष से व्यवस्था में कुछ फर्क नजर नहीं आ रहा है. एसडीएम ने पांच जुलाई तक कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया है.